Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

विधवा महिला की करोड़ों की जमीन की करा ली फर्जी रजिस्ट्री, अब न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता

60 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

कुशीनगर! जिले के एक विधवा के हक की कृषि भूमि का फर्जी तरीके से विक्रय पत्र संपादित कराने का मामला सामने आया है। 

दरअसल, खड्डा कस्बे के शिवाजी नगर मोहल्ला निवासी एक विधवा की लगभग 0.255 हेक्टेयर भूमि फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया गया। 

पीड़िता के अनुसार बिना रजिस्ट्री कार्यालय गए ही उसके जमीन का फर्जी तरीके से दूसरे को बैनामा कर दिया गया। पीड़िता ने इसकी तहरीर स्थानीय थाने में देकर कार्यवाही की मांग की है। इसी के साथ एडीएम से लेकर अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर फर्जी बैनामा खारिज कर दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

बता दें कि पूरा मामला खड्डा थाना क्षेत्र के शिवाजी मोहल्ला का है। यहां की निवासी विधवा ऐशा पत्नी स्व नथुनी ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसका लगभग 16 कट्ठा खेत खड्डा पनियहवा मार्ग पर स्थित जखिनिया चौराहे पर है। 

आरोप है कि उक्त जमीन का रेता क्षेत्र के शिवपुर निवासी दबंग फारूख ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनवाया और मेरी पुत्री की जगह दूसरे को खड़ी करके रजिस्टर्ड बैनामा करा लिया है।

खुद को शिवपुर के प्रधान का प्रतिनिधि बताने वाले दबंग ने कई दिन पहले मनरेगा का पैसा खाते में भेजने तथा सरकार के सोलर योजना के तहत उसके यहां सोलर पैनल लगवाने का झांसा देकर उसकी पुत्री का फोटो ले लिया था। इसके बाद कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसकी पुत्री की जगह दूसरे को खड़ा कर मेरी जमीन का बैनामा करा लिया। 

पीडिता ने इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। मेन चौराहे पर स्थित इस जमीन की कीमत लगभग तीन करोड़ बतायी गयी है। महिला का आरोप है कि फर्जी तरीके से दो लोगों द्वारा बैनामा कराया गया है।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़