आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। जिले के पुलिस चौकी भी अब नहीं बची सुरक्षित,मारपीट से बचने के लिए चौकी के अंदर घुसे व्यापारी के साथ बसपा नेता और उनके गुर्गों ने खुलेआम मारपीट कर दी। बसपा नेता के ऊपर सोने की चैन और रुपए छीनने के आरोप भी लगे है।
व्यापारी बसपा नेता से उधार पड़े रूपयो को मांगने गया था। जिस पर बसपा नेता ने सड़क में दौड़ा दौड़ा कर मारपीट कर दी।पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुमा गांव निवासी आयुष पुत्र भोलानाथ ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है की वह बैनर पोस्टर का व्यापार करता है। जिस पर बीते विधानसभा चुनाव में बसपा के अधिकृत प्रत्याशी धीरज प्रकाश राजपूत ने पीड़ित से लगभग तीन लाख रुपए के बैनर बनवाए थे। जिस पर आरोपी द्वारा चेक दिए गए।
चेक बाउंस होने पर आरोपी ने नगद रुपए देने की बात कही। जिसके बाद बीते 30 मार्च की रात्रि लगभग 10 बजे वह बांदा से अतर्रा जा रहा था तभी चुंगी चौकी के पास आरोपी खड़ा मिल गया।जिस पर पीड़ित ने आरोपी से अपने उधार रूपयो की मांग की। जिसके बाद आरोपी पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगा। पीड़ित द्वारा गाली देने से मना करने पर आरोपी ने अपने अज्ञात दस बारह साथियों को फोन करके बुला लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
पीड़ित द्वारा किसी तरह अपने आप को छुड़ा कर पास में स्थित पुलिस चौकी में घुस गया। जहां आरोपियों ने चौकी के अंदर ही पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद गार्ड ने किसी तरह पीड़ित को आरोपियों के चंगुल से छुटाया तब पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई।पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में बांदा पुलिस की मीडिया सेल ने सोशल मीडिया वाट्स शाप पर लिखा कि थाना कोतवाली नगर पर प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जा रही जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."