Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में ब्लॉक परिसर नरैनी में आयोजित हुआ भव्य होली मिलन समारोह

41 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा। आपको बतादें की होली के पावन पर्व पर जहाँ सभी लोगों ने सतरंगी रंग, गुलाल एवं होली गीतों से सराबोर होरियारों द्वारा गायी जाने वाली बुन्देली फागों के बीच एक दूजे को रंग,अबीर तथा गुलाल लगाते हुये गले मिलकर इस त्यौहार का भरपूर आनंद उठाया।

वहीं इसी क्रम में विगत दिनांक 31/03/2024 को नगर नरैनी के ब्लाक परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन संगठन के लोगों द्वारा ब्लॉक परिसर नरैनी में आयोजित किया गया। जिसमें नरैनी कस्बे के व्यापारी बंधु , माताएं बहनें और सभी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ साथ क्षेत्रीय लोग भी सम्मलित हुए जहाँ पर संगठन के लोगों बेहतर ब्यवस्था करते हुये सभी आगन्तुकों का तिलक लगाकर माल्यार्पण करते हुये अबीर गुलाल के साथ उनका स्वागत कर होली मिलन समारोह में पधारने हेतु सादर धन्यवाद दिया।

तदुपरान्त बुन्देली होली गीतों के साथ इस भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ जिसमें कई कलाकारों ने अपने अपने अंदाज में होली गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। 

इस समारोह में श्री वीरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी जी पूर्व सह (प्रांतीय संघ संचालक) ,प्रदीप कुमार (पूर्व खण्ड कार्यवाहक), वरिष्ठ पत्रकार आत्माराम त्रिपाठी, पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा, कई वरिष्ठ पत्रकार बंधु,डाक्टर दिनेश चंद्र राजपूत (CHC नरैनी) ,आलोक कुमार अवस्थी, उमेश तिवारी जिलाध्यक्ष सवर्ण आर्मी बांदा, सोनू करवरिया (अध्यक्ष विश्व हिंदू महा संघ गौ रक्षा समिति नरैनी) , डाक्टर अभिषेक सिंह (पशु चिकित्सक करतंल), डाक्टर पुस्पेंद्र सिंह,ओम प्रकाश राजपूत जी मंडल (अध्यक्ष कालिंजर भारतीय जनता पार्टी) , रविशंकर मिश्र (मंडल महामंत्री B j p नरैनी) , कबीर बेदी जी,प्रवीण गौतम अमित सिंह, आदित्य सिंह, अभिषेक गर्ग, केशव पाण्डेय, अनिल करवरिया संतोष राजपूत आदि सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और नगर की माताएं, बहनें भी नगर के इस भव्य होली मिलन समारोह में शामिल हुईं । 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़