Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

माफिया की पत्नी के ऐसे कर्म कि आखिरी बार भी पति का मुंह नहीं देख पाएगी…!! कहाँ गई अफशां अंसारी? 

55 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की हुई मौत के बाद हर जगह ये सवाल उठाए जा रहे हैं कि उनकी पत्नी अफशां अंसारी कहां गायब है? 

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि क्या पति को आखिरी बार भी देखने अफशां अंसारी सामने नहीं आएगी?

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी लंबे समय से फरार चल रही है। अफशां अंसारी के खिलाफ दर्जनों मामलें दर्ज हैं। 

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अफशां अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया हुआ है। अफशां अंसारी पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है।

गैंगस्टर एक्ट से जमीन हड़पने तक: अफशां अंसारी के खिलाफ कई केस दर्ज

यूपी पुलिस को अफशां अंसारी की लंबे समय से तलाश है। अफशां अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक अफशां अंसारी पर गाजीपुर, मऊ और लखनऊ पुलिस ने दर्जन भर मुकदमे दर्ज किए हैं। इसमें डरा-धमका कर फर्जी तरीके से जमीन हड़पने, रसूख के दम पर सरकारी जमीन पर कब्जा करना, वसूली और आर्थिक लाभ लेने जैसे केस शामिल हैं।

मुख्तार अंसारी से शादी के पहले अफशां का नहीं था कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड

मुख्तार अंसारी के 2005 में जेल जाने के बाद से अंसारी गैंग की कमान अफशां अंसारी ही संभाल रही थी। मुख्तार अंसारी से शादी के पहले अफशां अंसारी का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं था और नाही कोई अपराधिक मामला दर्ज था। अफशां अंसारी पर गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार का इनाम और मऊ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।

पुलिस कहीं अफशां अंसारी को गिरफ्तार ना कर ले…, इसी वजह से वह सालों से सार्वजनिक तौर पर दिखाई नहीं देती हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक अफशां अंसारी अपने पति मुख्तार अंसारी को भी आखिरी बार देखने नहीं आएंगी। कहा जा रहा है कि उन्हें पुलिस का खतरा है, इसलिए वह सामने नहीं आएगी। फिलहाल अफशां अंसारी कहां है? यूपी में है भी या नहीं? इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

अब तक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी और मुख्तार अंसारी के छोटे भाई अफजाल अंसारी ही मीडिया के सामने आए हैं। मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी फिलहाल जेल में बंद हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़