Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ब्राह्मण से लेकर पिछड़ा वर्ग तक…. मंत्रीमंडल में परिवर्तन के सहारे योगी सरकार का अगला दांव… पढिए पूरी खबर

13 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में मंगलवार 5 मार्च को योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet Expansion) का विस्तार हुआ। शाम पांच बजे यूपी राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 4 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om prakash Rajbhar), दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) समेत 2 और नेताओं को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।

योगी कैबिनेट में इन नेताओं को मिली जगह

योगी सरकार के तीसरे कैबिनेट विस्तार में 4 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। मंत्री बनने वालों में ओम प्रकाश राजभर , दारा सिंह चौहान, सुनील शर्मा, और अनिल कुमार शामिल है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कैबिनेट विस्तार करके प्रदेश की बीजेपी सरकार ने जातीय समीकरण को साधने का प्रयास किया है। ब्राह्मण से लेकर पिछड़ा और दलित नेताओं को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिला है।

ओम प्रकाश राजभर के सहारे पूर्वांचल जीतने की तैयारी में बीजेपी

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। पूर्वांचल में राजभर समाज के लोगों की संख्या ठीक-ठाक है। पूर्वांचल के करीब 15 से अधिक जिलों में ओम प्रकाश राजभर का प्रभाव हैं। 

वाराणसी, आजमगढ़, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, बलिया, मऊ, देवरिया जैसे जिलों में ओम प्रकाश राजभर का प्रभाव ज्यादा है। वहीं उनके मंत्री बनने के बाद राजभर समाज के साथ-साथ पिछड़ा समाज के लोगों का भी समर्थन बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को मिल सकता है। 

जानकारी के लिए बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, आंबेडकर नगर , घोसी लोकसभा सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। 

वहीं मछलीशहर लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मात्र 181 वोट से जीत दर्ज कर पाने में सफल हुए थे।

योगी कैबिनेट में सभी वर्ग के नेताओं को जगह

राजभर के अलावा दारा सिंह चौहान को भी मंत्री बनाया गया है। दारा सिंह चौहान कुर्मी समाज से आते हैं। दारा सिंह चौहान को मंत्री बना कर बीजेपी ने कुर्मी मतदाताओं को साधने का भी प्रयास किया है। 

जानकारी के लिए बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले दारा सिंह बीजेपी को छोड़ सपा में शामिल हो गए थे। लेकिन बाद में उन्होंने सपा के विधायकी पद से इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर से बीजेपी में शामिल हो गए। सुनील शर्मा को मंत्री बना प्रदेश की बीजेपी सरकार ने ब्राह्मण समाज को साधने का काम किया है। वहीं आरएलडी के विधायक अनिल कुमार को मंत्री बना के योगी सरकार ने प्रदेश के दलित समाज को विश्वास में लेने का प्रयास किया हैं। अनिल कुमार जाटव समाज से आते हैं। वेस्ट यूपी में जाटव समाज की संख्या करीब 20% से अधिक है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़