Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भयंकर विस्फोट, छत भरभराकर गिरी, 5 मौत, 6 घायल, इलाके में पसरा मातम

43 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के काकोरी कस्बे में मंगलवार देर रात एक जरदोजी कारीगर के घर में रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट होने से परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। धमाका इतना तेज था कि मकान की छत भरभरा कर गिर गई और लोग उसके नीचे दब गए। हादसे में घायल हुए छह लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

काकोरी कस्बे में आतिशबाज मुशीर अहमद का एक मंजिला मकान है। पहली मंजिल के कमरे में वह परिवार के साथ सो रहे थे। इसी दौरान वहां रखे रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया। धमाका होते ही कमरे में आग लग गई और मकान की छत भरभरा कर गिर गई। सिलिंडर के टुकड़े लगने और छत के नीचे दबने से मुशीर अहमद (50), उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), भांजी रैय्या (7), हुमा (3) और हिबा (2) की मौत हो गई। हादसे में मुशीर की बेटी लकब (15), फातिमा (23), ईंशा फातिमा, मुशीर के भाई बब्बू की साली अनम, मुशीर का भाई अजमत (35), पत्नी साफिया (30) झुलस गए।

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि दंपती और उनके दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत की सूचना है। आग बुझा ली गई है। शार्ट सर्किट से कमरे में आग लगने और उसी से सिलिंडर में विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। मामले की जानकारी होते ही डीसीपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार और एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंच गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़