Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कल्याण कला मंच की कार्यकारिणी गठित, मुख्य संरक्षक और संरक्षक की हुई घोषणा

42 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेंदर मिनहास की रिपोर्ट

चान्दपुर:– कल्याण कला मंच बिलासपुर के चुनावों के बाद प्रधान,महासचिव और कोषाध्यक्ष ने आज सर्व सम्मति से कार्य कारिणी का गठन कर दिया ।

डा लेख राम शर्मा को मुख्य संरक्षक और चिन्ता देवी भारद्वाज और बुधि सिंह चंदेल को संरक्षक बनाया गया ।

जीत राम सुमन को मुख्य सलाहकार और श्रीमति शीला सिंह और गोरखू राम शाश्त्री को सलाहकार नियुक्त किया गया। 

प्रबंधक चंद्रशेखर पंत,संयोजक अमरनाथ धीमान,समन्वयक सुशील पुंडीर तथा सुषमा खजूरिया को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया ।

प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास,उप प्रधान कविता सिसोदिया और लस्करी राम बनाये गये ।
महासचिव तृप्ता कौर मुसाफिर,सचिव संगठन सीता देवी जसवाल,सचिव संवाद रविन्द्र चंदेल कमल,सचिव कार्यालय राकेश मन्हास और प्रेस सचिव रचना चंदेल और रेखा चंदेल को बनाया गया। 
पूनम शर्मा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया ।

कोषाध्यक्ष बीना वर्धन ,सहायक कोषाध्यक्ष विजय कुमारी सहगल और कार्यकारिणी सदस्यों में परमजीत सिंह कोविंद और सीता राम शर्मा चुने गये। 
मन्च की कार्यकारिणी का कार्यकाल 03 मार्च 2024 से 02 मार्च 2026 तक दो वर्ष तक होगा 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़