इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित बैतालपुर चौकी प्रभारी के खिलाफ एक महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने शाम दरोगा को निलम्बित कर दिया है।
आजमगढ़ जिले में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने माह के पहले सप्ताह में पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित बैतालपुर चौकी के प्रभारी अंकित कुमार सिंह ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। दरोगा ने अश्लील वीड़ियो और फोटो बना लिया। वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार रेप करने लगा। इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई तो उसका जबरिया गर्भपात भी करा दिया। जब उसने शादी करने को कहा तो दरोगा ने पहले ट्रेनिंग समाप्त होने की बात कही थी। अब चौकी इंचार्ज बनने के बाद वह शादी से इनकार करने लगा है।
एसपी ने दरोगा और महिला कांस्टेबल के प्रकरण की जांच का आदेश दे दिया। विभाग के कुछ अधिकारियों ने मामले को मैनेज करने लगे। दोनों में समझौता भी हो गया लेकिन दरोगा ने महिला कांस्टेबल को कुछ भला बुरा कह दिया। महिला ने आलाधिकारियों से मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
एसपी के निर्देश पर गौरीबाजार पुलिस ने बैतालपुर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। देर शाम एसपी संकल्प शर्मा ने दरोगा को निलम्बित कर दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."