Explore

Search

November 1, 2024 2:56 pm

आग में झुलसकर मासूम की मौत से आहत इस गाँव में नहीं जले दूसरे दिन भी चूल्हे

1 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

कुशीनगर। खिरकिया गांव में घटना के दूसरे दिन भी अधिकतर घरों में चूल्हे नहीं जले। बुधवार की शाम को आग से जलकर मासूम की मौत के खौफनाक मंजर को घर वाले नहीं भूल पा रहे हैं। आंखों के सामने जिगर के टुकड़े को काल के गाल में समाता देखने वाली मां बृहस्पतिवार को रो-रो कर बेहोश हो जा रही है।

यूपी के कुशीनगर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अचानक लगी आग से तीन घर जलकर खाक हो गए। घर मे सो रहे एक मासूम तीन माह के बच्ची भी आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई है। 

घटना के बाद से उस परिवार में मातम फैल गया। वहीं एसडीएम ने कहा सरकार की तरफ से जो भी मुआवजा बनेगा वो दिया जाएगा‌। 

आग लगने के कारण तीन घर जलकर खाक हो गया घर में सो रही एक तीन माह की बच्ची भी आग के चपेट में आने से मौत हो गई‌। बुधवार शाम को घर के पास मवेशियों के लिए मच्छर भगाने के लिए आग जलाया गया था। घर के लोग घर के बाहर बैठे थे कि अचानक किसी कारणवश आग लग गई। एक बकरे की भी आग से मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आज पर काबू पाई। गंभीर रूप से झुलसी हुई बच्चे को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। 

तीन माह के मासूम बच्चे की मौत

कुशीनगर जिले के पडरौना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खिड़कियां जंगल में आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते तीन घर जलकर खाक हो गए। घर में रखे सामान भी जल गए। वहीं आग के चपेट में आने से तीन माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहां आस-पास के मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए लगे परिश्रम करने साथी कुछ लोगों ने प्रशासन को सूचना दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीम, एडिशनल एसपी, पडरौना कोतवाल ने जायजा लिया एसडीएम के मुताबिक तीन घर जलकर खाक हो गए हैं। वही एसडीएम ने कहा है कि सरकार की तरफ जो भी मुआवजा बनेगा पीड़ित परिवार को दिया जाएगा। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."