Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 3:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर हथेली पर थूककर चटाया; बेर तोड़ने पर बच्चों पर ढाया जुल्म, वीडियो ?देखिए

14 पाठकों ने अब तक पढा

मधुकर राय की रिपोर्ट

बिहार के पूर्णिया जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेर तोड़ने पर एक शख्स ने स्कूली बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

शख्स का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने एक बच्ची की हथेली पर पहले थूका, इसके बाद जबरन उससे अपना थूक चटवाया। बच्चों का आरोप है कि वे शख्स के पैर में गिरकर गिड़गिड़ाते रहे, हाथ तक जोड़े, मगर शख्स ने उनकी एक नहीं सुनी।

परिजनों ने पुलिस से की शिकायत

बच्चों ने घर जाकर पूरी बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। बच्चों के साथ हुई इस ज्यादती को लेकर परिजनों ने पुलिस स्टेशन में अपनी लिखित शिकायत दी है। आरोपी इस पूरे प्रकरण के बाद से गांव छोड़कर फरार है। यह पूरा मामला बायसी थाना क्षेत्र के गांव से जुड़ा है।

बेर तोड़ने का आरोप लगाकर शख्स ने पीटा

पीड़ित बच्चियों ने बताया कि वे अन्य बच्चों के साथ रोजाना की तरह मंगलवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थीं। इस दौरान मो. मुस्ताक नाम के शख्स ने बेर तोड़ने का आरोप लगाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उसने हाथ में बांस की फट्टी लेकर बच्चों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

घटना पर भड़के ग्रामीण

पीड़िता ने बताया कि शख्स ने पहले तो उसके हाथ पर थूका और फिर जबरन उससे अपना थूक चटवाया। वे और उनके साथ के बाकी 2 बच्चे शख्स के आगे गिड़गिड़ाते रहे और हाथ जोड़ते रहे, लेकिन उस शख्स ने उनकी एक नहीं सुनी, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण भड़क गए।

हंगामा होने से पहले फरार हुआ आरोपी

आरोपी के घर के बाहर खूब बवाल हुआ। हालांकि, इसकी भनक शख्स को पहले ही लग चुकी थी। वह हंगामे से पहले ही गांव छोड़कर फरार हो गया। वहीं, बच्चों के साथ हुए समूचे घटनाक्रम को लेकर परिजनों ने बायसी थाना में लिखित शिकायत दी है।

मामले की जांच जारी

घटना की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु एसडीपीओ व बायसी थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने फोन पर बताया कि घटना के संबंध में परिजनों ने लिखित शिकायत दी है। घटनाक्रम के बाद से आरोपी फरार है। मामले की जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़