Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राहुल गाँधी और स्वामी प्रसाद मौर्य को “भाजपा का सुपरस्टार प्रचारक” क्यों कहा बृजभूषण शरण सिंह ने? 

44 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा। जिले के तरबगंज तहसील के एक गांव में निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई बड़े बयान दिए।

स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में आने के सवाल पर सांसद ने सीधे तौर पर कोई जवाब न देकर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य और राहुल गांधी यह दोनों लोग बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं। यह जब भी सनातन धर्म के खिलाफ कोई बात बोलते हैं। इसका सीधा फायदा बीजेपी को होता है।

गोंडा जिले के बभनजोत ब्लॉक के एक गांव में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस देश में कोई माने या ना माने राहुल गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी के सुपरस्टार प्रचारक हैं। 

उन्होंने कहा कि देश में सनातन धर्म या कह लीजिए कि हिंदू धर्म के प्रति अनादि काल से आस्था है। कहां कि जो मुस्लिम धर्म बना उसका इतिहास 14 सौ वर्ष का है। यहां के अधिकांश मुसलमान जो है सनातन से ही निकले है। कुछ गलतियां और कुछ परिस्थितियों के कारण वह मुस्लिम हो गए।

उन्होंने कहा कि सनातन है, सनातन रहेगा। ऐसी स्थिति में राम और शिव के अस्तित्व को ना मानना यह जब बात उनके मुंह से निकलती है। तो बीजेपी को ही फायदा होता है। जब उनसे कहा गया कि क्या राम लहर चल रही है। बीजेपी इस बार कितनी सीटे लेकर आएगी। 

उन्होंने कहा कि इस बार तो लड़ाई ही समाप्त हो गई है। अब बीजेपी को कोई चुनौती नहीं है। गोंडा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने श्रेया वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम किसी व्यक्ति विशेष के ऊपर टिप्पणी करने नहीं आए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़