Explore

Search

November 1, 2024 11:06 pm

रसायनिक, जैविक, रेडियोलाजिकल एवं न्यूक्लियर (सीबीआरएन) परिदृश्य पर एक संयुक्त माॅक अभ्यास का आयेाजन

1 Views

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

सीपत। दिनाॅक 14.02.2024 को समय लगभग 1100 बजे एनटीपीसी सीपत परियोजना मे रसायनिक, जैविक, रेडियोलाजिकल एवं न्यूक्लियर (सीबीआरएन) परिदृश्य पर एक संयुक्त माॅक अभ्यास का आयेाजन किया गया।

इस अभ्यास का मुख्य उदेश्य होता है कि यदि किसी संयंत्र मे रसायनिक, जैविक, रेडियोलाजिकल एवं न्यूक्लियर का रिसाव होता है तो उस स्थिति मे उस पर कैसे काबू पाया जाए। साथ ही संयंत्र मे कार्यरत कर्मचारीयो एवं आस पास केे क्षेत्र मे निवासरत आबादी को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है।

एनटीपीसी सीपत परियोजना मे सीबीआरएन मेगा माॅक अभ्यास के तहत क्लोरीन लीकेज का परिदृश्य दर्शाकर माॅक अभ्यास किया गया क्योकि क्लोरीन एक जहरीली गैस होती है ।

उपरोक्त सीआईएसएफ इकाई के फायर एवं सुरक्षा शाखा के अघिकारीगण एव बल सदस्यो के अतिरिक्त एनटीपीसी सीपत परियेाजना के अघिकारीगण व कर्मचारी, एनडीआरएफ टीम ,एसडीआरएफ टीम एवं जिला प्रशासन के अघिकारीगण एव कर्मचारी गण सम्मिलित हुये।

संयुक्त माॅक अभ्यास के दौरान उपरोक्त विभागो की टीमो द्वारा अलग-अलग तरीको से प्रभावित क्षेत्र मे फसे हुये कर्मचारियो का बचाव एवं गम्भीर रूप से प्रभावितो को प्राथ्मिक उपचार देकर अस्पताल के लिये रवाना किया गया । इसके अतिरिक्त आस-पास की इमारतो मे गैस से प्रभावित हुये कर्मचारियो का बचाव एवं अन्य को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

संयुक्त माॅक अभ्यास की समाप्ति के उपरान्त एसडीआरएफ टीम के उपमहानिरीक्षक श्री एस के ठाकुर, जिला प्रशासन के उप जिला अघिकारी श्री शिव कुमार कवंर , सीआईएसएफ इकाई के उपकमांडेण्ट श्री मुनिराज मीना व श्री मोहनलाल ,एनडीआरएफ टीम के उपकमांडेण्ट श्री पवन जोशी , संयत्र के जीएम /ओ एण्ड एम श्री अनिल शंकर सरन एवं असिस्टेंट डायरेक्टर औधौगिक स्वास्थ व सुरक्षा विभाग के श्री बी के पोटई द्वारा उक्त संयुक्त माॅक अभ्यास का मुल्यांकन व डीब्रीफिंग किया गया।

संयुक्त माॅक अभ्यास का संचालन सीआईएसएफ के निरीक्षक एन एस भघेल, महेश मीनाए ए के भास्कर, मनोज कुमार एवं धीरज कुमार द्वारा किया गया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."