Explore

Search

November 2, 2024 1:08 am

माता काली मंदिर में प्रतिमा स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर महा यज्ञ और कलश यात्रा

1 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, भाटपार रानी। तहसील क्षेत्र मे 15 ,2, 2024को बनकटा विकास खंड के ग्राम जगन चक् के मूल निवासी व, नालासोपारा मुंबई में अपना कारोबार स्थापित कर चुके जगन चक निवासी जो दुबे स्टेट के नाम से जाने जाते हैं उनको ऐसी लागी लगन की उद्योगपति प्रॉपर्टी कारोबारी दुबे स्टेट महज ,10 ,माह में माता काली मंदिर का कर दिया निर्माण।

ग्रामीणों से मिला सहयोग

आपको बता दे कि जगन चक ग्राम निवासी जो दुबे स्टेट के नाम से जाने जाते हैं, उनकी ऐसी भक्ति एवं लगन लगी कि उन्होंने कर दिए अपने मूल गांव जगन चक में माता काली मंदिर का निर्माण। स्थानीय लोगों ने भी दिया अपना सहयोग।

बताया जाता है कि मुंबई में रहने वाले दुबे स्टेट के द्वारा अपने गांव की कोसों दूर मुंबई में यदि सहयोग की उम्मीद किया और अपने कानों तक यह बातें सुनी तो उसे कभी भी निराशा नहीं होने दिया। इनके द्वारा बताते हैं कि इलाके के लोगों को इन्होंने हर संभव मदद किया एवं वस्त्र भेंट कर इनके द्वारा बिना जाति धर्म पूछे वहां से अपने क्षेत्र के लोगों का मदद भी किया जाता है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=d7J-hqT3M74[/embedyt]

बिना किसी अपेक्षा के और दुबई स्टेट अपने गांवऔर अपने पूर्वजों की धरती से इतना प्रेम करते हैं कि इनका लगाव देखते बनता है। अपने मूल गांव जगन चक्र की मिट्टी से उन्हें बहुत ही ज्यादा लगाव और प्रेम दिखता है। इनके द्वारा अपने प्रेरणा स्रोत माता काली के भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण महज 10 माह में ही पूर्ण करा कर मूर्ति स्थापना किया गया।

यह मंदिर इस क्षेत्र के इकलौता भव्य काली मंदिर का स्थापना किया गया12:30 परिक्रमा गया 2:00 बजे भजन सुनिश्चित किया गया तत्पश्चात महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम 4:00 बजे लोगों की आगमन और भंडारा आयोजित किया गया है। इस मूर्ति स्थापना दिवस में डॉक्टर ओमप्रकाश नर्सिंग दुबे निर्देश नालासोपाराआयुर्वेद मेडिकल कॉलेज मुंबईश्री, जयप्रकाश, नरसिंह दुबेअध्यक्ष मेडिकल कॉलेज, गिरधारी सिंह संचालक जी, यस, पब्लिक स्कूल अहिरौली बघेल, अनिरुद्ध मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष भाजपा देवरिया, वीरेंद्र मिश्रा, मिश्रौली देवरिया, अंजनी दासपीठाचार्य, राघवचार्य बाबाआश्रम बरहज देवरिया, शैलेंद्र राय उद्योगपति आजमगढ़, इत्यादि लोग मौजूद रहे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."