Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चार साल की बच्ची के साथ ऐसी घिनौनी हरकत…. पूरा वाकया खून खौला देती है

49 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

श्रावस्ती: यूपी के जनपद श्रावस्ती के थाना गिलौला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 4 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की खबर आयी है । इस घिनौनी वारदात को बच्ची के पड़ोसी ने अंजाम दिया है ।  

अगर हम और आप से कोई पूछे कि सबसे गंदा और घिनौना अपराध उनकी नजर में कौन सा है….तो यकीनन अधिकतर लोग जवाब में दुष्कर्म ही कहेंगे….यह घिनौना अपराध उस वक्त और भी घिनौना बन जाता है, जब इसका शिकार कोई नाबालिग बनता है…यह वो अपराध है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, जितनी भर्त्सना की जाए, जितनी आलोचना की जाए, सब कम ही होगा….

ऐसी ही एक खून खौला देने वाली घटना की खबर आयी है यूपी के जनपद श्रावस्ती से…..जहां एक 4 साल की मासूम बच्ची अपने ही पड़ोसी की अनियंत्रित कामवासना का शिकार बन जाती है….श्रावस्ती जिले में हुए मासूम सी बच्ची के साथ इस दुष्कर्म की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है…. दिनदहाड़े किए गए इस दुष्कर्म को आरोपी तब अंजाम देता है….जब मासूम नाबालिग अपने घर के पीछे खेल रही होती है….और तभी उसका पड़ोसी बच्ची को अकेला देख उसके पास आता है….जिसके बाद वो मासूम को अपनी बातों में उलझाकर अपने घिनौना कृत्य को अंजाम देता है..

.मासूम पीड़िता चीखती है, चिल्लाती है…..पीड़िता की यह चीखे उसकी मां को सुनाई देती है और वो घबराकर अपनी बच्ची के लिए दौड़ती है….लेकिन शायद मासूम की यह चीखे आरोपी के कानो तक नहीं पहुंच पाती….बच्ची का मां अपनी बेटी का यह हाल देख सन्न रह जाती है…मानो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई हो….कुछ ही देर बाद बच्ची के सभी परिजन मौके पर पहुंचते है, और पुलिस को घटना की सूचना देते है….जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लेती है…..और पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल रवाना कर दिया जाता है….

पढिए श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया से इस वारदात के बारे में,   ‘4  दुष्कर्म की यह घटना उन नेताओं के लिए एक शीशा है, जो यह दावा करते है कि उनके कार्यकाल में मुजरिमों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाई जा रही है….और जिसके कारण प्रदेश में आम लोग पूरी तरह सुरक्षित है…प्रदेश की आम जनता को खोखले दावे नहीं, जमीनी कार्रवाई सुरक्षित करेगी….

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़