ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
बुलंदशहर: बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र में खुर्जा मार्ग स्थित कमौना गांव के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला।
यहां बारातियों से भरी बस ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें तीन की मौत हो गई वहीं दो लोग अभी भी ज़िन्दगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बता दें बारात बुलंदशहर के पहासू से आ रही थी और छतारी के कमौना स्थित फार्म हाउस जा रही थी। बस की रफ्तार तेज होने के कारण कामौना गांव के पास बस अनियंत्रित हो गई। वहीं सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को तेज़ रफ़्तार बेकाबू बस ने अपना शिकार बना लिया जिसके बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग हायर सेंटर में अभी भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सड़क हादसे को अंजाम देने वाली बस को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई। इस बीच मौका पाकर फरार हुए आरोपी बस ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में तीनों लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और बस चालक मौके से फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मृतकों का शव कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."