Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बसन्त पंचमी के अवसर पर मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम में भावुक हुए अभिभावक

52 पाठकों ने अब तक पढा

वसीम हाशमी की रिपोर्ट

धानेपुर- गोंडा। बसन्त पंचमी के अवसर पर शिक्षण संस्थानो में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमो की चली आ रही आ रही परम्परा में एक नई शुरुआत के लिए मुजेहनी स्थित माता बदल मेमोरियल इंटर कालेज में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती आभा मिश्रा व प्रबन्धक खेमराज मिश्रा ने विधि विधान से विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की उसके बाद अभिभावक एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित किया। बच्चों ने भी माँ सरस्वती को अपने नन्हे हाथों से फूल भेंट करके नमन किया। 

मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। क्रमबद्ध रूप से बच्चों ने माता पिता को तिलक लगा कर उनकी पूजा अर्चना की इस दौरान अभिभावकों की आँखे भर आयीं। पूरा विद्यालय परिवार इस अवसर पर भावुक हो गया हर किसी की आँखों से अश्रुओं की धारा बहने लगी।

बच्चों ने मातृ-पितृ पूजन कर अपने अभिभावों को मिठाई खिला कर पुष्प वर्षा की इस पहल की सबने जमकर सराहना की, इस मौके पर मुजेहना मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, मंडल महामंत्री अनुज मिश्रा, उपाध्यक्ष सतीश तिवारी, प्रधानाध्यापक जगत पाल वर्मा, नन्दना सिंह, आशीष गुप्ता, पवन गुप्ता, उत्कर्ष मिश्रा, देवेन्द्र वर्मा, यमुना पाण्डेय, प्रेम प्रकाश, रेशमा, डिम्पल, रागिनी, सहित पूरा विद्यालय परिवार अभिभावक उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़