ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हसायन कोतवाली क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र सलेमपुर में सोमवार की सुबह फर्टिलाइजर की एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। वहां रखी ड्रायर मशीन तेज धमाके के साथ फट गई। उसके टुकड़े टुकड़े हो गए और दूर-दूर तक जाकर गिरे।
हादसे में पास की मुरब्बा फैक्ट्री में काम कर रही दो महिला मजदूर घायल हो गईं। वहीं एक महिला बेहोश हो गई। एसडीएम सिकंदराराऊ और पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की।
एसडीएम के मुताबिक हाथरस में सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक्सेल फॉस्फेट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फैक्ट्री है। इसमें फर्टिलाइजर आदि बनता है। सोमवार सुबह फैक्ट्री में तेज विस्फोट हुआ। फैक्ट्री के अंदर रखे मशीन के कुछ टुकड़े दूर-दूर तक जा गिरे। इस फैक्टरी के पास स्थित एक मुरब्बा
फैक्ट्री में काम कर रही दो महिलाओं को ये टुकड़े जाकर लगे और दोनों घायल हो गई। दोनों को प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। इलाके में चर्चा फेल गई कि विस्फोट के कारण फैक्ट्री में कई मजदूरों की मौत हो गई है।
इस सूचना पर सरकारी अमला मौके पर पहुंचा। लेकिन मौत की खबर अफवाह साबित हुई।
एसडीएम सिकंदराराऊ का कहना है फैक्ट्री के अंदर कोई जनहानि नहीं हुई थी। एसडीएम ने फैक्ट्री के संचालक से बात की और घटना के बारे में असलियत जानी।
एसडीएम सिकंदराराऊ ने बताया कि फैक्ट्री में फर्टिलाइजर आदि को सुखाने वाली ड्रायर मशीन फटी है। उससे ही तेज विस्फोट हुआ है।
एक महिला घायल और दूसरी बेहोश हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उनके घर भिजवा दिया है। फैक्ट्री में आपात स्थिति से निपटने के संसाधन थे या नहीं, इसकी जांच कराई जा रही है। आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."