इंदरप्रीत सिंह खुराना की रिपोर्ट
हरिद्वार (उत्तराखंड)। उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा महामंडलेश्वर आचार्य पंडित श्री रमेशचंदर सेमवाल जी के संयोजन में एक दिवसीय निशुल्क ज्योतिष एवं वास्तु-सम्मेलन का आयोजन 3 फरवरी 2023 दिन शनिवार को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी ,संस्कृत भवन ,रानीपुर जाल ,ज्वालापुर ,हरिद्वार , उत्तराखंड में करवाया गया।
इस नि:शुल्क ज्योतिष सम्मेलन में पूरे भारत से 200 से ज्यादा ज्योतिषी , आयुर्वेदिक डॉक्टर , समाज सेवक ,संत समाज से संत महापुरुष ,महा मंडलेश्वर शामिल हुए। इसमें धर्म, सामाजिक ,राजनितिक , ज्योतिष के छेत्र में कार्य सेवाएं देने के लिए पंजाब के लुधियाना जिले शहर के रहने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर व् प्रसिद्ध समाज सेवक इंदरप्रीत सिंह खुराना को भी सम्मानित किया गया। . इस सम्मान में अंगवस्त्र ,कंप्यूटर बैग , सर्टिफिकेट ,फूल माला ,और बहुत से उपहार दे कर सम्मानित किया गया।
इस निशुल ज्योतिष सम्मेलन में महा मंडलेश्वर संत कमल किशोर जी, आचार्य श्री अनिल वत्स जी मुख्या मेहमान के तोर पर सब विद्वानों को आशीर्वाद व् सम्मान देने के लिए इस ज्योतिष सम्मेलन में खास तोर पर शामिल हुए सभी साथिओ को भी सम्मानित किया गया। इसमें सुरिंदर कुमार बांसल ,डॉ अशोक वोहरा ,नलिनी त्रिखा तनेजा ,त्रिप्त्ता चीमा ,कविता वशिष्ट ,नेहा अलहाबादी जी दिल्ली से,पूनम उज्वल जी मेरठ से ,सनी राजपूत ,पूजा राजपूत ,सुरिंदरपाल सिंह ,प्रभजोत कौर जी सबको विशेष तोर पर सम्मानित किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."