चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। कानपुर में शनिवार देर शाम सौतेली मां ने 9 साल की बेटी को पीट-पीट कर मार डाला। बच्ची को मरा समझकर उसको छत पर फूस के ढ़ेर में छिपा दिया। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को देदी, जब पुलिस पहुंची तो बेहोशी की हालत में उसकी सांसे चल रहीं थीं। पुलिस बच्ची को सीएचसी ले गई।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर कर दिया। हैलट पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्यारोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अरौल थाना क्षेत्र स्थित गजना गांव में रहने वाले मो अनीश प्राइवेट नौकरी करते हैं। अनीश की पहली पत्नी मीरा की पांच साल पहले टीबी की बीमारी से मौत हो गई थी।
पहली पत्नी से अनीश के चार बच्चे रेहान (11), रिहाना (09), फरजाना (07), गुल्फसा (05) हैं। पहली पत्नी के निधन के बाद अनीश ने फरजाना से दूसरा निकाह कर लिया था, जिससे एक डेढ़ साल की बच्ची हुमेरा है।
पड़ोसियों और ग्रामीणों का आरोप है कि सौतेली मां बच्चों के साथ मारपीट करती है। उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित करती है। घर और बाहर का काम कराती है। बच्चों से यदि कुछ भी गलती हो गई तो उन्हें बेरहमी से पीटती है। बच्चों का बचपन डर और भय के बीच बीत रहा है।
बच्ची की चीखने की आवाज बाहर तक आ रही थी
ग्रामीणों ने बताया कि सौतेली मां रेहाना को बेरहमी से पीट रही थी। बच्ची की चीखने और रोने की आवाजें बाहर तक आ रहीं थीं। बच्ची पड़ोसियों से खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी, लेकिन फरजाना उसे बेरहमी से पीट रही थी। इसके बाद अचानक से बच्ची की आवाज सुनाई देना बंद हो गई। फरजाना की छत पर भूसे वाले कमरे में चहलकदमी बढ़ गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को देदी, पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो बच्ची फूस के ढ़ेर में बेसुध हालत में मिली।
पुलिस हिरासत में हत्यारोपी मां
अरौल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार के मुताबिक बच्ची के सिर और शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। पूछताछ में महिला ने मार के डर से बच्ची के फूस में छिपने की बात बताई है। मृतक बच्ची के परिवार की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."