Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

सोती रह गई पुलिस और चौकी के बगल की मोबाइल दुकान में लाखों की हो गई चोरी

44 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ। जिले में सर्द भरी रातों में पुलिस चौकी से सटे दो दुकानों में घुसे चोर। सारहू पुलिस चौकी से सेट दो दुकानों के छत को काटकर चोर घुसे, जिसमें एक मोबाइल की दुकान और एक सोने की दुकान है। मोबाइल की दुकान से जहां ढाई लाख के 18 मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया, वहीं सोने की दुकान में भी चोरों ने छत काटा लेकिन चोरी नहीं कर पाए।

मुख्य बाजार में हैं सारहू चौकी

शहर के मुख्य बाजार में सारहू पुलिस चौकी से सेट दो दुकान आरएस मोबाइल सेंटर और श्रद्धा ज्वेलर्स पर चोरों ने हाथ साफ किया है। ज्वेलरी के दुकान में मजबूत दरवाजे के कारण कुछ हाथ तो नहीं लगा लेकिन मोबाइल की दुकान में बड़ा हाथ लगाते हुए ढाई लाख के 18 मोबाइलों पर हाथ साफ किया है साथ ही साक्ष्य मिटाने के लिए डीबीआर सेट भी ले उड़े हैं।

पीड़ित दुकानदार राहुल वर्मा ने बताया कि सुबह 10:30 बजे जब मैं दुकान खोला तो सामान अस्त-व्यस्त था मुझे जब शंका हुई तो मैं ऊपर गया तो देखा सामान अस्त व्यस्त है उसके बाद छत पर गया तो छत कटी हुई थी। पड़ताल करने पर पता चला कि मेरे दुकान से 18 मोबाइल सेट गायब है साथ ही डीबीआर सेट भी चोर उड़ा ले गए हैं, जिससे साक्ष्य मिट जाए।

इस पूरे मामले में को सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि सहादतपुरा पुलिस चौकी के बगल के मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना हुई है। जो छत काटकर हुई हैं।

हालांकि संबंधित मामले में जांच पड़ताल चल रही है। चूंकि छत कमजोर थी इसलिए चोर छत काट कर चोरी कर गए। संबंधित मामले में जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़