Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रदेश में 77 लाख राशनकार्ड बदले जाएंगे ; अब एप के माध्यम मिलेगा राशन, पढिए क्या है प्रक्रिया?

47 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

रायपुरः छत्तीगढ़ की बीजेपी सरकार जनवितरण प्रणाली (PDS) के तहत राज्य में जारी सभी 77 लाख राशनकार्ड के रिन्यू कराने के लिए बृहस्पतिवार से अभियान की शुरुआत करेगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान 29 फरवरी को समाप्त होगा और इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।

जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए राज्य के खाद्य विभाग द्वारा एक नया मोबाइल ऐप विकसित किया गया है। राशनकार्ड धारक इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐप को खाद्य विभाग की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

अधिकारी ने बताया कि जिन लाभार्थियों के पास स्मार्टफोन नहीं है या जहां मोबाइल संपर्क नहीं वे राशन कार्ड रिन्यू कराने के लिए उचित मूल्य की दुकानों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

खाद्य विभाग के निदेशक ने सभी जिलों के कलेक्टर को मुद्रण और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग करने और उचित मूल्य की दुकानों, ग्राम पंचायतों और स्थानीय स्तरों पर रिन्यू करने के अभियान के बारे में पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है, वहां पर रिन्यूवल में छूट दी जा सकती है।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, कलेक्टर को निर्देश दिया गया है कि इस प्रक्रिया में बहुत बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम लाभार्थियों को विशेष सुविधाएं दी जाएं। 

उन्होंने कहा कि अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित और दिव्यांग श्रेणी के राशन कार्ड धारकों के लिए रिन्यूवल की पूरी प्रक्रिया मुफ्त होगी। जबकि सामान्य श्रेणी (गरीबी रेखा से ऊपर या एपीएल) राशन कार्ड धारकों से 10 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़