Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 9:05 am

मृतक महिला के मकान की फर्जी रजिस्ट्री कराकर कैसे उस पर लाखों का लोन करा लिया पास? पढिए इस खबर को

75 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह और संजय कुमार की रिपोर्ट

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस ने मंगलवार को महिला सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने मृतक महिला के मकान की फर्जी रजिस्ट्री कर उस पर लाखों का लोन पास कराया है।

थाना प्रभारी दक्षिण संजय कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मंगलवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्ता नजमा बेगम पत्नी अनवर खां निवासी लालपुर रोड, राजमोमिन नगर थाना रसूलपुर तथा अभियुक्त शिवम गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता निवासी रामनगर एसआईडी स्कूल के पास थाना लाइनपार को चौकी क्षेत्र फैक्ट्री एरिया नगला भाऊ तहसील की तरफ थाना दक्षिण से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तगण ने मृतका सरिता पत्नी राजेश निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद के मकान की फर्जी रजिस्ट्री कर दी थी तथा उसी मकान पर 40 लाख का श्रीराम फाइनेन्स कम्पनी से लोन करा लिया था।

इस मामले में इन दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस की जांच में मामला सही पाए जाने पर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे लेकिन यह दोनों फरार थे, आज इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."