Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 2:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हाडकंपाऊ कनकनी और जानलेवा गलन अगले 24 घंटे तक जारी ; इन जिलों को सावधान रहने की दी गई नसीहत

55 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

पिछले 24 घंटे में ठंड ने विकराल रूप ले लिया है। पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सुबह शाम कनकनी और गलन महसूस हो रहा है। 

लोग इस कंपकंपाती सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। सर्दी इतनी है कि लोग अपने अपने घरों में बंद नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, अभी अगले कुछ दिनों तक मौसम का सितम इसी तरह जारी रहने वाला है।

 लोगों को अभी कम्कम्पाती ठंडी परेशान कर सकती है। इसको लेकर लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग ने क्या बताया?

आईएमडी लखनऊ की ताजा वेदर रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा। लोगों को कड़ाके की सर्दी महसूस हुई। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घने से घना कोहरा छाया रहा। वहीँ, कई जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही।

बीते 24 घंटे में प्रदेश के बांदा जिले में सबसे अधिक अधिक तापमान (22.6 डिग्री सेल्सियस) दर्ज की गई। वहीँ, सबसे कम न्यूनतम तापमान की रेस में मेरठ सबसे आगे रहा। मेरठ में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज की गई। 

वेदर रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। अधिकांश हिस्सों में घने से घना कोहरा छाया रहेगा, जिसकी वजह से विजिबिलिटी करीब 50 से 199 मीटर के बीच रहने की संभावना है। वहीँ, पुरे दिन कई जगहों पर शीतलहर और पाला पड़ने की भी संभावना है। इसको लेकर प्रदेश के 34 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश को लेकर अभी प्रदेश में कोई संभावना नहीं है।

इन जिलों में जारी है अलर्ट

मौसम विभाग ने घने से अत्यंत घना कोहरे की स्थिति को देखते हुए यूपी के गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, अमेठी, रायबरेली, बांदा, कानपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, महामाया नगर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में शीतलहर पड़ने और पाला पड़ने की भी चेतावनी जारी की है।

सहारनपुर, ज्योतिबा फुले नगर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, चित्रकूट, महोबा, झांसी और आसपास के इलाकों में मध्यम से हल्के कोहरे की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़