Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 5:00 am

चोरी का नया तरीका जानकर पुलिस की भी फटी रह गई आंखें… तकनीक का विस्तार अपराधी भी कम नहीं कर रहे

80 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट

इंदौर। बिना ताला तोड़े वारदात करने वाले करामाती चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे कई मास्टर की बरामद की है, जिससे वह बिना ताले को तोड़े घर में वारदात करता था और ताला दोबारा बंद कर भाग जाता था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया, वहीं मास्टर की से ताला खोलने का लाइव डेमो भी करवाया है।

चोर का लाइव डेमो, पलभर में खोल दिया ताला एसीपी रूबीना मिजवानी ने बताया, गांधी नगर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में कई चोरी कबूल की है।

एक आरोपी दुर्गेश लोधी सूने घरों की रेकी करता और कुछ ही देर में ताला खोल देता। वारदात कर ताला लगाता और फरार हो जाता। गिरफ्त में आए बदमाश से पुलिस ने लाइव डेमो करवाया है। इस दौरान भी उसने पलभर में ताला खोल दिया। दूसरे मामले में आरोपी लाखन उर्फ लखन योगी (42) निवासी गांधी नगर को गिरफ्तार किया गया है।

भोपाल और रायसेन में भी दर्ज हैं चोरी के मामले

एसीपी मिजवानी ने बताया, गांधी नगर थाना क्षेत्र में 17 अगस्त 23 को फरियादी राधा पति अंकुश जैन निवासी श्रीराम कमल रेसीडेन्सी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि घर में अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। जांच में सामने आया कि शातिर आरोपी सूने मकान के ताले को चाबियों से खोलकर चोरी करता है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी कि तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी दुर्गेश लोधी (28) निवासी जय प्रकाश नारायण वार्ड बेगमगंज रायसेन को रामकमल रेसीडेंसी से घेराबंदी कर दबोच लिया।

पूछताछ में उसने बताया, बहन के यहां फरारी काटने के दौरान वह चोरी कर फरार हो जाता था। जांच में सामने आया कि आरोपी पर भोपाल और रायसेन में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."