हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
रायपुरः छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के एक महीने पूरे हो चुके हैं। आज से ठीक एक महीने पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीएम के रूप में शपथ ली थी। आइए जानते हैं विष्णु देव सरकार के एक महीने पूरे होने पर अब तक किन-किन वादों पर सरकार खरी उतरी है। साथ में यह भी जानते हैं कि अपने वादों को लेकर बीजेपी सरकार कितनी एक्टिव है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने मोदी की गारंटी पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिसके बाद बीजेपी की बंपर जीत हुई। अब सरकार बनने के बाद विष्णुदेव साय मोदी की गारंटी पूरा करने में लगे हुए हैं। विष्णुदेव साय को सीएम बने एक महीना पूरा हो चुका है। अब तक साय सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने की लिए कई योजनाएं बनाई हैं। उनमें से कई विष्णु देव सरकार ने एक महीने में पूरा भी कर दिया है। जिनमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, धान खरीदी, किसानों का बोनस, फ्री चावल, सीजीपीएससी की जांच के लिए फैसला है। इन सभी योजनाओं पर छत्तीसगढ़ की सरकार ने काम किया है।
दो दिन पहले हुई विष्णु देव सरकार की कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ की जनता को आस्था से जुड़ी मोदी की गारंटी पूरी की गई है। इस गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के नागरिकों को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन कराया जाएगा। योजना के अनुसार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद हर साल हजारों राम भक्त छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में अब तक चार कैबिनेट की बैठकें हो चुकी हैं। जिसमें पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फैसला लिया था। इस फैसले में मुख्यमंत्री ने 18 लाख पीएम आवास योजना को लेकर मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा था कि जल्द ही जरूरतमंदों को आवास भी मिल जाएगा। इसी के साथ धान खरीदी की गारंटी को भी पूरा कर दिया गया है। हाल ही में कैबिनेट बैठक के बाद प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रुपए की दर से खरीदने का फैसला सरकार कर चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान हर मंच से कुछ ना कुछ वादा किया था। इसे मोदी की गारंटी के रूप में देखा गया और इन्हीं गारंटीयों में से एक था, किसानों का रुका हुआ बोनस। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 12 लाख किसानों को बोनस के रूप में 3700 करोड़ से ज्यादा रुपए ट्रांसफर किए गए।
सरकार ने कहा था कि किसी भी जरूरतमंद को कभी भी खाने के सामानों की किल्लत नहीं होगी। नए साल के दिन यानी 1 जनवरी को छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 साल तक गरीबों को फ्री में चावल देने का ऐलान कर दिया। युवाओं के भविष्य से जुड़ा फैसला भी विष्णु देव सरकार ने लिया। जिसके तहत सरकार ने CGPAC की सीबीआई से जांच करवाने का निर्णय लिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."