हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
सीपत:- जनपद पंचायत मस्तूरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ दिनांक 20 दिसंबर 2023 से किया गया, जो 22 जनवरी 2024 तक चलेगा। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में हर दिन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत जुहली एवं दर्रभाठा के शासकीय शाला में किया गया, जहाँ केंद्र शासन की महती योजना की जानकारी देने के साथ-साथ आवास योजना के लाभार्थियों को पौधे का वितरण साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूह की महिलाओं को चेक का वितरण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सीपत भाजपा मंडल के अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, अध्यक्षता जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल महामंत्री अभिलेश यादव वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश किसान मोर्चा कार्यकरणी सदस्य रविश गुप्ता, मन्नू सिंह ठाकुर, मदललाल पाटनवार, सरपंच श्रीमती शांति दुर्गा साहू व भाजयुमों जिला प्रशिक्षण प्रमुख हरिकेश गुप्ता रहे।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक एवं महामंत्री अभिलेश यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के हर वर्गों का ध्यान रखते हुए, हर वर्गों के उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं संचालित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। अपने विधानसभा क्षेत्र, जिले और छत्तीसगढ़ में यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।
यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर जिले के नगर, वार्ड व गांवों में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी।
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, महामंत्री अभिलेष यादव, उपाध्यक्ष शिव साहू, मदन लाल पाटनवार, कोषाध्यक्ष हरीश चंद्र श्रीवास, मण्डल मंत्री संतोष पाटनवार, जनपद सदस्य लक्ष्मी साहू, नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे, बलराम पाटनवार, राजेश्वर कौशिक, काशीराम जायसवाल, नागेश्वर सिंह ठाकुर, लल्ला पातनवार, सरपंच तुषित पाटनवार, सरपंच त्रिभुवन पोर्ते, सरपंच पीतांबर सिदार, सचिव विनोद श्रीवास।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र शासन की प्रमुख योजनाओं स्वच्छ भारत मिशन, हुआयुष्मान भारत, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, जल जीवन मिशन का लाभ, लक्षित लाभार्थियों खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगो तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है।
शिविर में इन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी रहे उपस्थित
राजस्व विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुधन एवं वन विभाग जिला सहकारी बैंक, पीएम उज्ज्वल योजना, जल जीवन मिशन, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग पिएचई, पंचायत विभाग।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."