Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 10:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस जिले में लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार, सुनाएंगे हनुमंत कथा

16 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

गोरखपुर। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। ऐसे में 22 जनवरी को लेकर देशभर के रामभक्त उत्साहित हैं। एक तरफ 22 जनवरी को हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा तो दूसरी तरफ CM योगी ने 22 जनवरी को यूपी में सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है। इसी बीच यूपी में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगने वाला है।

दरअसल, 15 से 19 जनवरी तक गोरखपुर के बड़हलगंज में बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री सरयू तट पर हनुमंत कथा सुनाएंगे। आयोजकों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

बता दें कि बड़हलगंज के स्वर्ण व्यवसायी राहुल तिवारी पिछले कई सालों से बागेश्वर धाम सरकार में कथा कराने के लिए कोशिश में लगे थे, जो अब पूरी हो रही है।

दिव्य दरबार को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

कथा के साथ-साथ दिव्य दरबार में भक्तों की अर्जी भी लगेगी। जानकारी के मुताबिक, यहां हर दिन करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति मिल चुकी है। बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने, भोजन, स्नान और प्रसाद की व्यवस्था की गई है, ये व्यवस्था निशुल्क रहेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़