Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सत्ता में आते ही भौकाल मचाने वाले इस विधायक के बोल सुनिए इस ? वीडियो में

55 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

भीलवाड़ा : राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होने के बाद बीजेपी विधायक पूरे ताव में हैं। एक के बाद एक विधायकों के ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी क्रम में भीलवाड़ा से एक और विधायक ने ऐसा बयान दिया है जो सुर्खियां बटोर रहा है। यहां प्रदेश में बढ़ते अपराध और गुंडागर्दी खत्म करने की दिशा में बीजेपी MLA उदयलाल भड़ाना ने यह बयान दिया है। उनका कहना है कि ‘अब गुंडों को गोली मार कर एनकाउंटर करेंगे’, हमारी सरकार ने ऐसा कानून बना दिया है। अब इन विधायक जी को कौन समझाए कि अपराधियों को सजा देने का काम न्यायालय का होता है सरकार का नहीं।

नहीं मानेंगे तो गोली मारकर एनकाउंटर कर देंगे…

भीलवाड़ा जिले के माण्डल के भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने एक समारोह में यह कहा कही है। उन्होंने कहा कि अब सरकार गुंडों को जेल में डालेगी और नहीं मानेंगे तो गोली मारकर एनकाउंटर कर देंगे। मांडल विधानसभा क्षेत्र में एक समारोह में बोलते हुए क्षेत्रीय भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने कहा कि अब रेत माफिया को हाथ पैर तोड़ने और गुंडागर्दी की छूट नहीं है। राजस्थान में सरकार बनते ही पांच कानून नए बना दिए हैं, जिसमें एक कानून यह भी है कि जो गुंडे नहीं मानेंगे। उनके लिए एक पुलिस अधिकारी दिनेश एम एन का एक डिपार्टमेंट बना दिया है । सरकार ने पुलिस से कहा है कि जो भी गुंडा दादा बदमाशी कर उसे जेल में डालो और ज्यादा हो तो गोली मारो और एनकाउंटर कर दो।

गुंडा मेरी जाति का हो तो भी सबक सिखाऊंगा

विधायक भड़ाना ने आगे कहा कि ‘मैं गुंडों से दादाओं से भी कहना चाहता हूं कि आपका टाइम चला गया है । जनता की सेवा करो, मदद करो , राम-राम करो और आनंद करो।

वीडियो? देखने के लिए क्लिक करें

विधायक भड़ाना ने कहा कि भीलवाड़ा को गुंडा रहित करने का काम मैं करूंगा, चाहे गुंडा मेरी जाति का हो, गुर्जर हो या भाईबंध हो। मैं उन्हें सबक सिखाऊंगा, लेकिन भीलवाड़ा को गुंडा मुक्त कर दूंगा। यह मेरा वादा है उन्होंने रेत माफिया को भी चेताया कि वह हाथ पैर तोड़ने जैसा काम नहीं करें। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों से कहा कि वह अब बदल जाए और लोगों को न्याय दिलाए।

बता दें कि भड़ाना गहलोत कैबिनेट में राजस्व मंत्री रहे रामलाल जाट को हजारों वोटो के बड़े मार्जिन से हराकर मांडल विधानसभा क्षेत्र से जीते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़