इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया/भटनी। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के तहत जुलूस यात्रा निकाल कर लोगों में अक्षत का वितरण किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जै श्रीराम के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
जुलूस को रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने राममय झंडा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज राम मंदिर निर्माण हो जाने से पूरा देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। चारों तरफ इसकी प्रशंसा हो रही है। अयोध्या में भव्य मंदिर को देखने के लिए विदेशों से लोग आ रहे।
जुलूस यात्रा खोरीबारी के मठिया मंदिर से निकलकर लक्ष्मी पुर,महुराव, सलहपुर, रामपुर पोखरा पर,चकवर तिवारी जगहों पर पहुंचकर लोगों को 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक कलश जलाकर पूजा अर्चना करने का आहवान किया गया।
कार्यक्रम में भटनी मंडल अध्यक्ष योगेश प्रजापती,संतोष सिंह,बिजेपी नेता हरिहर पासवान, विष्णु दत्त मिश्रा, बिजेपी जिला प्रतीनिधी भारत सिंह,भाजपा नेता अनुराग सिंह, बिजेपी शोसल मिडिया प्रभारी राकेश कुमार गोंड,राम औतार कुशवाहा, अनिल राय, रिशीकेश राय, महेंद्र चौधरी,आशा वोझा, राकेश,सुरेश मदेशिया, आदि मौजूद थे।