Explore

Search
Close this search box.

Search

13 March 2025 10:09 pm

…दो वरना इतने छेद करुंगा कि…गैंगस्टर विश्नोई की धमकी मिली महंत को

73 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

जयपुर : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में महंत बालकानंद गिरी महाराज को धमकी मिली है। इस धमकी भरे फोन में महंत से 20 करोड़ रुपये की मांग की गई है। साथ में चेतावनी दी है कि यदि रुपये नहीं मिले तो, गोलियों से छलनी कर दूंगा। 

इस दौरान महंत को यह भी कहा कि इतनी सिक्योरिटी के बाद भी सुखदेव सिंह गोगामेडी नहीं भी नहीं बचा तो, तेरा क्या होगा? गैंगस्टर बिश्नोई के नाम से आई धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले को लेकर महंत ने एडीजी क्राइम दिनेश एमएन से मुलाकात की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

तीन बार महंत के पास आए धमकी भरें कॉल

पीड़ित महंत बालकानंद गिरी महाराज श्री पंच नाम जूना अखाड़ा मध्य भारत उज्जैन के थानापति है। उन्होंने इस मामले को लेकर खंडार पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर 2023 को दोपहर 2:00 बजे वह अपने पादडी तोपखाना स्थित भजन कर रहे थे। 

इस बीच उनके मोबाइल नंबर पर 7024679192 नंबर से फोन आया। इसमें धमकी देने वाले युवक ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बताया। साथ ही धमकी दी कि तुम तीन दिन के भीतर 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर देना नहीं तो, तुम्हारे शरीर को बंदूक की गोलियों से छलनी कर दूंगा। 

महंत ने बताया कि उनके पास तीन बार फोन आ चुके हैं। इनमें पहला फोन 28 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे और 30 दिसंबर को भी फोन आया। धमकी देने वाले युवक ने खुद का नाम सुनील बिश्नोई बताया है।

महंत ने एडीजी दिनेश एमएन से मुलाकात की

महंत को धमकी भरे फोन में तीसरी बार उन्हें रुपयों की व्यवस्था करने के लिए 15 दिन का समय दिया। उधर, पुलिस ने धमकी देने वाले नंबर को कॉल रिकॉर्डिंग पर डाल दिया है। धमकी मिलने के बाद महंत घबराए हुए हैं और उन्होंने इस मामले को लेकर बीते दिनों जयपुर में एडीजीपी क्राइम और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के दिनेश एमएन से मुलाकात की है। साथ ही उन्हें सुरक्षा दिलाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."