Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

वास्तु विशेषज्ञ ज्योतिष आचार्य राजीव कुमार बांसल और एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना हुए सम्मानित

15 पाठकों ने अब तक पढा

विकास कुमार की रिपोर्ट

गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश)। आचार्य श्री शिव कुमार शर्मा जी संस्थापक शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसन्धान केंदर गाज़ियाबाद द्वारा एडवोकेट डॉ सतीश कुमार भारद्धाज जी के साथ मिल कर 2 दिवसीय निशुल्क 19 वा राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार सम्मेलन का आयोजन 24 ,25 दिसंबर 2023 को लायंस एनेक्सी हॉल कवि नगर गाज़ियाबाद , उत्तर प्रदेश में करवाया गया .

इस ऐतिहासिक ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन में पुरे भारत से 600 से ज्यादा टैरो कार्ड रीडर ,वैदिक ज्योतिषी ,वास्तु शास्त्री, आयुर्वेदिक डॉक्टर ,समाज सेवक ,संत समाज से संत महा पुरुष ,महा मंडलेश्वर ,राजनितिक विद्वान तथा श्रोता गण इस ज्योतिष एवं वास्तु महा सम्मेलन में शामिल हुए . जिस में धर्म,सामाजिक ,राजनितिक , ज्योतिष के छेत्र में कार्य सेवाएं देने के लिए पंजाब के मोहाली जिले शहर जीरकपुर के रहने वाले वास्तु विशेषज्ञ ज्योतिष आचार्य राजीव कुमार बांसल को “सम्मान प्रतीक” दे कर सम्मानित किया गया . 

इस सम्मान में अंगवस्त्र ,अति मनमोहक ट्रॉफी ,सर्टिफिकेट ,फूल माला ,और बहुत से उपहार दे कर सम्मानित किया गया .

गौरतलब है कि इस वक़्त राजीव कुमार बांसल जी श्री बाला जी सेना (भारत) बरेली उत्तर प्रदेश के पंजाब प्रदेश उप प्रधान , केसरिया जाग्रति वाहिनी भोपाल मध्य प्रदेश के पंजाब प्रदेश प्रधान के तोर पर अपनी सेवाएं दे रहे है. इसके अतिरिक्त भी राजीव कुमार बांसल काफी राजनितिक ,सामाजिक ,धार्मिक संस्थाओ को सेवाएं दे रहे है .

इस ज्योतिष महा सम्मेलन में शिव कुमार शर्मा जी के छोटे भाई सरवन कुमार जी ने विद्वानों के रहन सहन की व्यवस्था की सेवा बखूबी निभाई.

विधायक दिनेश कुमार गोयल जी,डॉ एच. एस रावत , एडवोकेट ऋतू सूद मुख्य मेहमान के तौर पर सब विद्वानों को आशीर्वाद व् सम्मान देने के लिए इस आयोजन में खास तौर पर शामिल हुए .

इस अवसर पर इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना विशेष रूप से शामिल हुए बंसल जी के साथ उनके सभी साथिओ को भी सम्मानित किया गया .जिस में राजीव बंसल जीरकपुर,एडवोकेट अशोक कुमार चंडीगढ़, मनोज गुप्ता दिल्ली , एडवोकेट ऋतू सूद जी चंडीगढ़,वनीता सहगल दिल्ली ,रोजी जसरीता , कोमल आसरा दिल्ली ,आचार्य महेश जैन दिल्ली , एडवोकेट सुनील त्रिपाठी राजस्थान ,नलिन कुमार जोशी जी मुम्बई सबको विशेष तोर पर सम्मानित किया गया . 25 दिसंबर को भोजन के बाद आम जनता के लिए फ्री ज्योतिष कैंप का भी आयोजन करवाया गया.  

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़