संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। पहाड़ी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत तौरा की अनूसूचित जाति की बस्ती में सड़क किनारे लगे सरकारी हैंडपंप को दीवाल खड़ी करके बाधित करने का काम किया गया है वही सार्वजानिक रास्ते पर अवरोध उत्पन्न करने का काम किया गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी महोदय, उप जिलाधिकारी महोदय, तहसीलदार महोदय, थाना प्रभारी महोदय सहित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिया गया था लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपापोती करने का काम किया गया है जिसके कारण सरकारी हैंडपंप बाधित हो गया है l
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय सहित अन्य ज़िम्मेदार अधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि हमारे गांव के रास्ते नंबर 271/1में सरकारी हैंडपंप लगा है यह रास्ता सरकारी अभिलेखों में भी दर्ज है जिसमें गांव के ही दबंग व्यक्ति राजेन्द्र व छोटा पुत्र मइया दीन व संतोष उर्फ़ संतू पुत्र रामपाल व राममोहन पुत्र संतोष द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण करते हुए हैंडपंप की चरही तोड़कर दीवाल खड़ी करके हैंडपंप अंदर कर लिया गया है l
सरकारी हैंडपंप के तीन तरफ़ से दीवारें खड़ी कर दी गई है वहीं ऊपरी सतह पर छत डाल दिया गया है जिसके कारण हैंडपंप के मरम्मत का कार्य नहीं किया जा सकता है वहीं सार्वजानिक रास्ते को भी बाधित करने का काम किया है l
ग्रामीणों ने बताया कि इस सरकारी हैंडपंप को लेकर जिला प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें हल्का लेखपाल लाल बहादुर व चकबंदी लेखपाल मौके पर मुआयना करने आए थे लेकिन काम रोकवाने के बजाय निर्माण कार्य करवा दिए हैं जबकि चकबंदी लेखपाल द्वारा बार बार मना किया जा रहा था लेकिन हल्का लेखपाल ने चकबंदी लेखपाल की एक भी न सुनी और अपनी मनमानी करते हुए निर्माण कार्य करवा दिया है l
सबसे बड़ी सोंचने वाली बात यह है कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिए बुलडोजर चलवा रही है व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के ऊपर भूमाफिया घोषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए हैं वहीं दूसरी ओर हल्का लेखपाल लाल बहादुर शासन के निर्देशों की खुलेआम अनदेखी करते हुए सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्ज़ा करवाते हुए नज़र आ रहे हैं l
अब देखना यह है कि ज़िला प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकारी हैंडपंप को दीवार के अंदर कब्ज़ा करते अवैध रूप से मकान निर्माण करवाने वाले दबंगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा व सरकारी हैंडपंप व सार्वजानिक रास्ते पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर बनाए इस मकान पर कब बुलडोजर चलाने का काम किया जायेगा व अपनी मनमानी करते हुए सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करवाने वाले हल्का लेखपाल के विरुद्ध जिला प्रशासन कब शिकंजा कसने का काम करेगा यह एक बड़ा सवाल है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."