Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दबंग ने सरकारी हैंडपंप को किया क्षतिग्रस्त, सरकारी रास्ते को भी किया बाधित, लगवा रहा सरकारी जमीन पर निजी हैंडपंप

51 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। पहाड़ी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत उनाय बन्ना का मजरा व्यास बन्ना विकास कार्यों से कोसों दूर नज़र आ रहा है जहां पर स्वच्छता और विकास की खानापूर्ति कागजों में की जाती है लेकिन जमीनी हकीकत में यह गांव स्वच्छता और विकास से कोसों दूर नज़र आ रहा है वहीं इस गांव के दबंगो द्वारा सरकारी हैंडपंप को तोड़कर सामान अपने हर में रखवा लिया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी के लिए भटकना पड़ रहा है वहीं दबंग सरकारी जमीन पर निजी हैंडपंप लगवा रहा है जिस पर ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत बताई जा रही है l

उप जिलाधिकारी राजापुर को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत व्यास बन्ना में दबंग व्यक्ति रामराज पुत्र सुरजा उर्फ सुरिजदीन द्वारा सरकारी हैंडपंप को नस्ट करते हुए सामान अपने घर पर रखवा लिया गया है और हैंडपंप का घेरा तोड़ दिया गया है इस हैंडपंप से लगभग बीस से पच्चीस घरों को पानी मिलता था वहीं सरकारी रास्ते को अवैध रूप से कब्ज़ा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है l

वहीं दबंग व्यक्ति द्वारा ग्राम सभा में अनूसूचित जाति आबादी के लिए छोड़ी गई ज़मीन पर निजी हैंडपंप लगवा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी जिसमें हल्का लेखपाल व कानूनगो मौक़े पर स्थलीय निरीक्षण करने गए थे जहां पर हैंडपंप ध्वस्त पाया गया था और सरकारी जमीन पर निजी हैंडपंप लगा रही मशीन भी पाई थी लेकिन कार्यवाही करने के बजाय लेखपाल साठ गांठ में जुड़े हुए दिखाई दिए और दबंग अपनी मनमानी करते हुए हैंडपंप लगवाने में जुटा रहा l

ग्रामीणों ने बताया कि उप जिलाधिकारी महोदय मौके पर नहीं मिले जिसके कारण तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें तहसीलदार महोदय ने हल्का लेखपाल को जॉच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं और जल्द ही अपनी जॉच रिपोर्ट देने को कहा है जिसके चलते हल्का लेखपाल गांव पहुंच कर जॉच के नाम पर लगभग तीन घंटे बिताए वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हल्का लेखपाल की सह पर ही दबंग रामराज द्वारा हैंडपंप को ध्वस्त किया गया और सरकारी रास्ते पर अवैध कब्ज़ा कर लिया गया है और ग्राम सभा में अनुसूचित जाति आबादी के लिए छोड़ी गई ज़मीन पर निजी हैंडपंप लगवा रहा है l

ग्राम पंचायत उनाय बन्ना में सुधा त्रिपाठी ग्राम प्रधान हैं जो ग्राम पंचायत उनाय बन्ना के मजरे व्यास बन्ना की ही रहने वाली हैं और ज़िला मुख्यालय कर्वी में निवास करती हैं जो गांव कभी नहीं आती हैं जिसके कारण गांव स्वच्छता और विकास से कोसों दूर नज़र आ रहा है वहीं दबंग रामराज द्वारा ध्वस्त किए गए हैंडपंप व सरकारी रास्ते पर अवैध कब्ज़ा व अनुसूचित जाति की आबादी की ज़मीन पर लग रहे निजी हैंडपंप की जानकारी ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को थी लेकिन दबंग के ऊपर कार्यवाही करवाने के बजाय दबंग का साथ देते हुए नज़र आए जिसके कारण दबंग अपनी मनमानी करते हुए लगभग दो दर्जन घरों को पेयजल व्यवस्था से वंचित कर दिया है l ग्राम प्रधान की अनदेखी के चलते गांव में स्वच्छता और विकास सहित अन्य कार्य भी समस्याओं से जूझ रहे हैं l

वहीं दबंग रामराज द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा कहा गया था कि इस हैंडपंप में पानी भरने के लिए झगड़ा होता है इसको ध्वस्त कर दो जिससे झगड़ा समाप्त हो जायेगा और इस हैंडपंप की जगह पर दूसरा हैंडपंप दूसरी जगह लगवा दिया जायेगा वहीं दबंग ने रैपुरा थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल पहले रैपुरा थाना के दरोगा जी ने कहा था कि हैंडपंप ध्वस्त कर दो तभी झगड़ा बंद होगा l

सबसे बड़ी सोंचने वाली बात यह है कि पेयजल व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल जैसे जिम्मेदारों की मिलीभगत से सरकारी हैंडपंप को ध्वस्त कर दिया गया और सरकारी रास्ते पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया गया और सरकारी जमीन पर निजी हैंडपंप लगवाया जा रहा है जिसपर कार्यवाही न करवा कर सह दी जा रही है जो बहुत ही निन्दनीय है l

अब देखना यह है कि ज़िला प्रशासन कब मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकारी हैंडपंप ध्वस्त करने वाले व सरकारी रास्ते पर अवैध कब्ज़ा कर निर्माण कार्य करने वाले दबंग रामराज व अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दबंग को संरक्षण देने वाले ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल की जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़