इरफान अली लारी की रिपोर्ट
बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की सुबह 19 वर्षीय युवती गले में दुपट्टा बांधकर पंखे से लटक गई। परिजनों की नजर पड़ी तो फानन-फानन फंदे को काटकर नीचे उतारे। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचाए। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक युवती पर पड़ोस में रहने वाले शख्स ने चोरी का आरोप लगाया था।
पड़ोसी के यहां शादी समारोह में गई थी
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती धनघटा क्षेत्र के एक गांव निवासी अपने नाना के घर चार वर्ष से रहती है। गांव वालों का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर 15 दिन पहले शादी थी। शादी में गांव के तमाम लोग शामिल हुए थे। इसमें युवती भी थी। जिस व्यक्ति के घर शादी थी उसका कोई सामान गायब हो गया। उसके तलाश में वह जुटे हुए थे।
युवती पर किसी ने लगा दिया चोरी का आरोप
किसी ने युवती पर सामान चोरी का आरोप लगा दिया।इससे आहत होकर युवती रविवार की सुबह नौ बजे कमरे के अंदर अकेली पहुंची और दुपट्टा गले में लपेट कर पंखे से लटक गई। इसी दौरान युवती की मौसी कमरे में पहुंची तो वहां का दृश्य देखकर चिल्ला उठी। शोर सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे और तत्काल दुपट्टे को काटकर युवती को नीचे उतारे।
चोरी के आरोप से आहत युवती फंदे से लटकी
इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालौली ले गए। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल से भी राहत में नहीं मिलने पर उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।