Explore

Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 1:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

महज़ 55 हजार रुपए की खातिर भाई ने बहन से ही कर ली शादी, चौंकिए मत, फर्जीवाड़े का नया खेल आपको सब समझा देगी

28 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हाथरस महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा हो गया।सामुहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाले 55 हजार रुपए पाने के लिए 2 महिलाओं ने दोबारा शादी कर ली। जैसे ही मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।

बता दें कि मामला हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बागला डिग्री कॉलेज के मैदान में चल रहे हाथरस महोत्सव मेले का जहां 15 दिसंबर को महोत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम से को गई थी।

इस सामूहिक विवाह में 300 जोड़े शादी के बंधन में बंधे थे। इन्ही 300 जोड़ों में कुछ शादीशुदा और भाई बहन ने भी शादी के मंडप में फेरे ले लिए थे। जब इस मामले में सिकंदराराऊ ब्लॉक के निवासियों शादी शुदा जोड़ों को पहचान लिया तो इस मामले में एसडीएम सिकंदराराऊ से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।

शिकायत में बताया गया कि महिलाएं पहले से ही शादीशुदा थी। मगर फर्जी तरीके से सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण करवा कर महिलाओं ने दोबारा शादी कर ली।

इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल होने की आशंका है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, सामूहिक विवाह योजना में मिलने वाले 55 हज़ार रुपए पाने के लिए 2 महिलाएं फर्जीवाड़े की इंतहा पार कर गई। दोनों महिलाओं ने पहले से शादीशुदा होने के बावजूद सामूहिक विवाह योजना में अपना पंजीकरण कराया। वहीं शिकायत यह भी शामिल है कि भाई बहन ने भी इस सामूहिक विवाह से लाभ लेने के लिए शादी कर ली है। 

इस पूरे प्रकरण में हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच करने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिए है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़