इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा संसद में अमर्यादित आचरण करने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का सुभाष चौक पर पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा संसदीय इतिहास की सबसे शर्मनाक हरकत करते हुए राज्यसभा सभापति/उपराष्ट्रपति जयदीप धनगड़ जी का बहुत अशिष्ट तरीके से मिमिक्री करते हुए भद्दा मजाक उड़ाया और उसका वीडियो बनाया, जिससे पूरे देश की जनता की भावनाओ को ठेस पहुचा है, राहुल गांधी का यह कुकृत्य अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है।
भाजपा किसान मोर्चा देवरिया के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि किसान पुत्र, साधारण परिवार से अपने मेहनत और काबिलियत से उपराष्ट्रपति के पद तक पहुँचे माननीय जयदीप धनगड़ जी के सम्मान को ठेस पहुचाने का कार्य सांसद राहुल गांधी के द्वारा किया गया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसद के लायक नही है, उन पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
किसान मोर्चा पर प्रभारी श्रीनिवास मणि ने कहा की राहुल गांधी का संसद के अंदर इस प्रकार की ओछी हरकत की गई है, जो अत्यंत शर्मनाक है।
पुतला दहन में मुख्य रूप से अम्बिकेश पांडेय, राजेश सिंह, प्रभाकर तिवारी,ओम प्रकाश मौर्य, जितेंद्र पांडेय, भगवान यादव, संजय पांडे, अरुण मिश्र, जितेंद्र सिंह, राजेश मिश्रा, मुकेश राय, विद्यासागर मिश्र, प्रदीप कुशवाहा, सुबोध तिवारी, मनिष मल्ल,गोविंद मणि, विक्रांत सिंह, सुमन्त चतुर्वेदी उपस्थित रहे।