सुरेंदर मिन्हास की रिपोर्ट
बिलासपुर,हिमाचल। कल्याण कला मंच बिलासपुर के वैनर तले अक्तूबर में प्रकाशित चर्चित पहाडी कविता सांझा संग्रह पुस्तक ‘ कहलूरी कलमवीर ‘ की 07 जनवरी को विस्तृत समीक्षा होगी ।
जानकारी देते हुए मंच के संयोजक अमरनाथ धीमान ने बताया कि कल्याण कला मंच की07 जनवरी 2024 रविवार को होने वाली मासिक संगोष्ठी के प्रथम सत्र में ये समीक्षा होगी । ये चर्चित पुस्तक पहले ही प्रदेश के विख्यात पहाडी लेखकों के हाथों में पहुंच चुकी है और अधिकांश के मतानुसार ये पुस्तक कहलूरी साहित्य सृजन में मील का पत्थर साबित होगी ।
ज्ञात रहे की बिलासपुर के 28 कहलूरी लेखकों ने विख्यात साहित्यकार और पहाडी कवि सुरेन्द्र मिन्हास के सम्पादन और तृप्ता कौर मुसाफिर,ड़ा जय महलवाल, बीना वर्धन, और अमरनाथ धीमान के कुशल सहयोग से 224 पृष्ठों की ये एक बडी पुस्तक पाठकों को भेंट की है ।
इस पुस्तक पर दर्जनों प्रतिक्रियाएं मंच का प्राप्त हुई हैं । अब 07 जनवरी को प्रदेश के जाने माने तीन समीक्षक-मेहरी काथला के रवि कुमार सांख्यान, जसूर काँगड़ा की प्रतिभा शर्मा और बिलासपुर के अनिल शर्मा नील इस पुस्तक की विस्तृत समीक्षा मंच की संगोष्ठी में करेंगे । इस पुस्तक की बिलासपुर में अत्यधिक मांग की जा रही है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."