Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

समाजसेवी संस्था पायनियर्स क्लब ने गरीब आदिवासियों को बांटे कम्बल

53 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। शीत लहर के दृष्टिगत प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम के प्रथम चरण में चित्रकूट के प्रमुख संतो एवं महंतों के कर कमलों द्वारा मौक़ामगढ़ के जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया गया।

तौर मुख्य अतिथि प्रमुख द्वार के महन्त मदनदास महाराज जी ने नवीन नगर परिषद भवन चित्रकूट में मौक़मगढ़ गांव के आदिवासी निराश्रित , दिव्यांगों , बृद्धो को कम्बल वितरित किये एवं जन जागरूकता के तहत शिक्षा एवं स्वक्षता अभियान के तहत लोगो को जागरूक भी किया ।

मदनदास जी ने कहा कि इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा बिगत पच्चीस वर्षों से पीड़ितों एवं जरुर मंदों के लिए ऐसे परमार्थ के कार्य किये जा रहे है आज मौक़मगढ़ के आदिवासियों को ठंड में कम्बल देकर पुनीत कार्य किया गया है।

उन्होंने कहा कि इनके द्वारा गर्मी में राहगीरों के लिए शीतलपेय जल उप्लब्ध कराने के लिए वाटर कूलर एवं सर्दियों में कम्बल एवं ऊनी वस्त्र जरुरतमंदों को समय समय पर दिए जाते है। साथ ही हम लोगो के मार्गदर्शन में बिभिन्न सामाजिक कार्य किये जाते हैं।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित दिगम्बर अखाड़ा के महन्त दिव्य जीवनदास जी ने कहा कि पायनियर्स क्लब के द्वारा यह परमार्थ का मानवीय कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय और उत्तम है। उन्होंने क्लब के अध्य्क्ष केशव शिवहरे और उनकी टीम को बधाई दी।

इसके पूर्व संस्था जे अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से सरकारी या गैर सरकारी अनुदान लिए बिना सदस्यों के आपसी सहयोग से बिभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किये जाते है।

इसी क्रम में आज मौक़मगढ़ के आदिवासियों को कम्बल वितरित किये गए है साथ ही भविष्य में भी ऐसे जरूरत मंदों को सहायता प्रदान की जायेगी । उन्होंने कहा कि चित्रकूट सभी सन्त महंतो एवं जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में समाजसेवा के कार्य किये जाते रहेंगे।

उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आदिवासी जन समुदाय को शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अपने बच्चो को स्कूल भेजकर अच्छी शिक्षा जरूर दिलाये क्यो की हमारे जनपद के कई गांवों से किसानों के बच्चे उच्च पदों तक पहुँचे है । सभी लोग अपने आप पास और गांव की साफ सफाई का भी संकल्प ले जिससे लोगों का बीमारियों से भी बचाव हो सकेगा । शुद्ध और अच्छे वातावरण के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा बृक्षा रोपण करें और साथ ही किसी भी प्रकार का कोई नशा न करे l

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चित्रकूट नगर परिषद की अध्यक्ष सुश्री साधना पटेल ने कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे l सामाजिक कार्य काबिले तारीफ हैं । जिनसे हमें बहुत कुछ सीखने और करने के लिए प्रेरणा मिलती है ।

इस अवसर पर मत्यगेंद्रनाथ ट्रस्ट के संचालक प्रदीप तिवारी ,भगवतभूषण बृजेन्द्र शास्त्री,नगर परिषद चित्रकूट सी एम ओ विशाल सिंह,पार्षद विनीत त्रिपाठी , राजू त्रिपाठी , सिद्धान्त त्रिवेदी, सालिकराम,डॉक्टर राजकुमार तिवारी, सहित पायनियर्स क्लब के महेन्द्र केशवानी,अशोक द्विवेदी, डाँ श्रीराम अग्रवाल , डॉ सी एन सिंह , गोपीकिशन अग्रवाल आदि सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़