Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीआईसी में छात्र-छात्राओं को टाइपराइटर मरम्मत के बारे में दी गई विशेष जानकारी

34 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। व्यावसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में छात्र-छात्राओं को हुनरमंद बनाने के लिए आशुलिपि टंकण तथा पुस्तकालय विज्ञान की शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसी क्रम में टाइपराइटर मरम्मत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रयागराज से आए टाइपराइटर विशेषज्ञ कमलेश वर्मा ने छात्र-छात्राओं को टाइपराइटर के विभिन्न पुरजों, कार्य संचालन और मरम्मत के बारे में विस्तृत जानकारी दी है ।

उनका कहना है कि परीक्षा दौरान छोटी-मोटी गड़बड़ी आने पर व्यवधान होता है यदि छात्र छात्राएं टाइप मशीन में टाइपिंग सीखने के साथ-साथ यदि छोटी-मोटी मरम्मत की जानकारी रखते हैं तो उनके लिए और भी उपयोगी सिद्ध होता है। इसी उद्देश्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है ।

प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरे देश के अधिकांश माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा लागू कर छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार परक शिक्षा दे रही है । हमारे जिले में लगभग 15 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है जो छात्र-छात्राएं व्यावसायिक शिक्षा से इंटर परीक्षा पास कर चुके हैं उनमें 90 फ़ीसदी रोजगार कर रहे हैं और कई छात्र छात्राएं तो सरकारी नौकरी में भी हैं यानी व्यावसायिक शिक्षा छात्र-छात्राओं को बेरोजगार होने से बचाती है। व्यावसायिक शिक्षा सम्मान से जीने का हुनर सिखाती है।

कला प्रवक्ता लालमन प्रजापति ने कहा कि वर्तमान युग में सरकारी नौकरियां बढ़ती जनसंख्या की तुलना में बहुत कम होती जा रही हैं ऐसी स्थिति में व्यावसायिक शिक्षा पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है, व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करके छात्र-छात्राएं आर्थिक रूप से संपन्न हो सकते हैं आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

कर साल की सफल आयोजन में आशुलिपि टंकण विभाग के व्यावसायिक प्रवक्ता शंकर प्रसाद यादव, पुस्तकालय विज्ञान प्रवक्ता सतीश कुमार रैकवार क्रीडा अध्यक्ष डॉक्टर रमेश सिंह चंदेल प्रदीप शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़