Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

चैंबर में बुलाकर गंदी बातें करते हैं… बैड टच करते हैं… छात्रा ने खोली पोल गुरुजी की तो मचा हंगामा

54 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

झालावाड़ : राजस्थान के झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से गुरु शिष्य के बीच के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कॉलेज के एचओडी के खिलाफ मेडिकल फर्स्ट ईयर की गर्ल स्टूडेंट ने कॉलेज प्रशासन को बेड टच करने की शिकायत दी। शिकायत में बताया वह बेड टच का विरोध करती रही, लेकिन एचओडी नहीं माना। बार-बार छात्रा को अपने चैम्बर में बुलाकर उसका एप्रिन उतारने को बोलता रहा, बेड टच की हरकत करता रहा। एचओडी छात्रा ने इस बात की जानकारी अपनी साथी स्टूडेंट्स को भी जानकारी दी। कोई मदद नहीं मिली तो अंत में अपनी मां को घटना की जानकारी दी। 

फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट का है मामला

इधर, स्टूडेंट की मां ने कॉलेज प्रिंसिपल से इस संबंध में शिकायत की है। अब यह मामला कॉलेज की महिला उत्पीड़न समिति के पास पहुंचा है। यह पूरा मामला झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट का है। इधर, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल शिव भगवान शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते कहा है कि स्टूडेंट ने अक्टूबर माह में कॉलेज में एडमिशन लिया था। फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है।

मां ने कॉलेज प्रशासन को मेल किया

हाल में 5 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज गर्ल स्टूडेंट की मां ने कॉलेज प्रशासन को मेल पर बेटी के साथ हुई गलत हरकत की शिकायत की पूरी जानकारी दी। कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा 12 दिसंबर को लिखित शिकायत दी। इसकी जांच कॉलेज की महिला उत्पीड़न समिति को सौंपी गई। तीन दिन में समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। स्टूडेंट ने शिकायत दी है कि प्रवेश के कुछ दिनों बाद ही फिजियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. श्रीकांत शेट्टे फ्रेंडली होने का दबाव बनाने लगे। चेंबर में बुलाते। डबल मीनिंग में बात करते। गंदी निगाहों से घूरते। बेड टच करते।

डॉ. शेट्टी ने कई बार एप्रिन उतारने के लिए दबाव भी बनाया। डॉ. शेट्टे की बातों और गंदी हरकतों पर मैंने कोई रिस्पांस नहीं दिया और उनका विरोध किया तो उन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वह पीजी स्टूडेंट्स के सामने मेरा मजाक उड़ाने लगे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़