इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपार रानी। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आगमन 15 दिसम्बर को कस्बे के मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर संस्थान परिसर में होगा। वे वहां पहुंचकर स्वर्गीय केशर देवी बालिका कामन हाल का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात तक्षशिला ग्रंथालय के डिजिटलीकरण का अवलोकन करेंगे।
यह जानकारी संस्थान के प्रबंधक, वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यक्रम के आयोजक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने तैयारी व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान कहीं।उन्होंने बताया है की भीड़ को देखते हुए उनके रूट का डायवर्सन किया गया है। वे देवरिया से सलेमपुर पहुंचेंगे, सलेमपुर से मझौली राज पहुंचेंगे। वहां से तहसील रोड़ न पहुंचकर,फुलवरिया चौराहे पहुंचेंगे।
इस दौरान तकरीबन हज़ारों मोटर साइकिलों पर सवार कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री का स्वागत दीर्गेश्वर नाथ मंदिर के समीप पहुंच कर करेंगे।
कैबिनेट मंत्री श्री शाही पूर्वाहन 11 बजे संस्थान परिवार के बीच उपस्थित रहेंगे। सबसे पहले वे स्वर्गीय केशर देवी बालिका कमान हाल का लोकार्पण करेगें। जिसके बाद परिसर का अवलोकन करते हुए तक्षशिला ग्रंथालय पहुंचेंगे। ग्रंथालय पहुंच कर ग्रंथालय के डिजिटलीकरण का अवलोकन करेगें।
अभिनंदन समारोह के पश्चात् आचार्य, उपाचार्य छात्र-छात्राओं ,भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के बौद्धिक कार्यशाला को संबोधित करेंगे। सबका साथ, सबका विकास और सब के विश्वास का संदेश देगें।
इस दौरान संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ पवन कुमार राय,प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़, प्रोफेसर ओपी सिंह, पूर्व आचार्य डीपी मिश्र, प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्रा, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर राम अवतार वर्मा ,प्रोफेसर सुधीर शुक्ला, डॉ सुशील कुमार पांडेय ,डॉ अवनीत सिंह ,डॉ महेंद्र नाथ मिश्र, डॉ अमीर लाल, डॉ अंशुमान सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ रणजीत सिंह, डॉ शीलेंद्र कुमार पाठक, डॉ श्रीनिवास मिश्र, डॉ संतोष पासवान, शिव प्रसाद व प्रवीण शाही आदि लोग उपस्थित रहे।