तुषार प्रताप सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर, तंबौर। गायत्री चेतना केन्द्र स्थान सिद्ध बाबा बिसवा खुर्द में शुभमंगल कलश यात्रा का आयोजन भव्यता एवम दिव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा बिसवा खुर्द कार्यक्रम स्थल से तंबौर होते हुए मल्लापुर पहुँची वहा के परम पवित्र एवम पावन संगम के पवित्र जल में जलाभिषेक किया गया।
पुनः मंगल कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापित किए गए। 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक लगातार प्रतिदिन सुबह 7 बजे साधना 8 बजे से 12 बजे तक यज्ञ संस्कार दोपहर में 1 बजे से 5 बजे तक प्रवचन शाम 7 बजे से पुनः प्रज्ञा पुराण की कथा कार्यक्रम होगा।
मीडिया प्रभारी एस.पी.सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गरीमामयी उपस्थित डॉ चिन्मय पांड्या प्रतिकुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की होगी।
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बताया गया कि प्रदेश स्तर का कार्यक्रम है जिसमें प्रतिदिन 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
शुभमंगल कलश यात्रा में हजारों की संख्या में प्रज्ञा मण्डल की बहनें, युवा मण्डल के युवा व हजारों की संख्या में छेत्रवाशी, तंबौर, औरीशाहपुर, चांदी, कोडरी, चंदीभानपुर, बेहटा, लालपुर, परशिया, मरसंडा, सुपौली, पकौरी, सुमली, चंदीखेड़ा, इच्छा, मोगलापुर समेत 2 दर्जन से भी ऊपर के सभी ग्रामसभाओं के श्रद्धालुओ ने हिस्सा लेकर शुभमंगल यात्रा को सफल बनाया।
समाचार दर्पण 24 परिवार से आप भी जुडें। अपने गाँव की, अपने प्रशासन की और अपने इर्दगिर्द की घटनाओं से सबको अवगत कराएं। अभी फोन करें – 88405 38181
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."