42 पाठकों ने अब तक पढा
इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। थाना बनकटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम जंजीरहां से 06 लग्जरी वाहन स्कार्पियो व 01 पिकअप वाहन (कीमत लगभग 01 करोड रूपये़) से कुल 720 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब (कीमत लगभग 20 लाख रूपये) बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों में क्रमशः 01.कृष्ण कान्त सिंह पुत्र ध्रुव सिंह नि0ग्राम-जंजीरहा थाना बनकटा जनपद देवरिया, 02.अनुप कुमार सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह नि0ग्राम-जंजीरहा थाना बनकटा जनपद देवरिया, 03.चन्दन कुमार पुत्र बैजनाथ राय नि0ग्राम-शैदाबाद थाना फतेहपुर जनपद वैशाली (बिहार) 04.राहुल कुमार पुत्र मनोज राय नि0ग्राम बिड्डु पुर थाना बिड्डुपुर जनपद वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
Post Views: 44