Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शराब का इतना बड़ा जखीरा… बनकटा पुलिस ने 6 लग्जरी और एक पिकअप सहित किया बरामद

42 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। थाना बनकटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम जंजीरहां से 06 लग्जरी वाहन स्कार्पियो व 01 पिकअप वाहन (कीमत लगभग 01 करोड रूपये़) से कुल 720 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब (कीमत लगभग 20 लाख रूपये) बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों में क्रमशः 01.कृष्ण कान्त सिंह पुत्र ध्रुव सिंह नि0ग्राम-जंजीरहा थाना बनकटा जनपद देवरिया, 02.अनुप कुमार सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह नि0ग्राम-जंजीरहा थाना बनकटा जनपद देवरिया, 03.चन्दन कुमार पुत्र बैजनाथ राय नि0ग्राम-शैदाबाद थाना फतेहपुर जनपद वैशाली (बिहार) 04.राहुल कुमार पुत्र मनोज राय नि0ग्राम बिड्डु पुर थाना बिड्डुपुर जनपद वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़