दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
उनकी नजर यात्रियों पर होती है। वो रेलवे स्टेशन पर घूम रहे होते हैं। जैसे ही उन्हें पता चलता है कि इस यात्री के पास पैसा या कीमती सामान है वो ऐसा जाल बुनते हैं कि यात्री खुद ब खुद उनके जाल में फंस जाते हैं। बिजनौरी गैंग की दहशत दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे कई राज्यों में फैली हुई है।
दिल्ली के आनंद विहार रेल टर्मिनल में इस गैंग ने एक यात्री से लूट लिए हैं पूरे 50 लाख रुपये।
स्टेशन वाले बिजनौरी गैंग से बचकर!
आज भी ज्यादातर लोगों के ट्रैवल का जरिया रेल ही है और इसलिए हर रोज हजारों लोग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आते हैं, लेकिन इस बिजनौरी गैंग ने दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर अपना जाल फैलाया हुआ है।
अगर आप या आपके किसी रिश्तेदार का प्लान यात्रा का तो इस गैंग की चाल से सावधान रहिए। सबसे ताजा मामले में इस गैंग ने दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से एक यात्री से 30 लाख रुपये लूट लिए हैं।
रेलवे स्टेशन के आसपास यात्रियों से लूट
28 नवंबर को गाजीपुर का रहने वाला एक बुजुर्ग कपल दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उतरा। पति-पत्नी को चांदनी चौक जूलरी खरीदने जाना था। इनके पास दो बैग थे जिनमें 50 लाख रुपये थे। बस फिर क्या था बिजनौरी गैंग ने इस कपल को फंसाना शुरू किया। इन दोनों ने आनंद विहार स्टेशन पर उतरकर ऑटो लिया। कुछ दूरी पर जाने के बाद ऑटो वाले ने कहा कि ऑटो खराब हो गया है। इतनी देर में एक दूसरा ऑटो वाला वहां पहुंच गया और इन्हें दूसरे ऑटो में जाने के लिए मजबूर किया जाने लगा।
ऑटो में बिठाकर 50 लाख रुपये लूट लिए गए
दूसरे ऑटो में पहले से ही 2 और लोग बैठे थे। बुजुर्ग कपल ने उस ऑटो में बैठने से मना किया तो चारों ऑटो वालों इनके साथ जबरदस्ती करने लगे। इनका सामान दूसरे ऑटो में डाल दिया और फिर वहां से फरार हो गए। बुजुर्ग दंपत्ति के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं था। उनका पूरा पैसा लूट लिया गया था। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हुई तो सामने आया एक बहुत बड़ा जाल। पर्दाफाश हुआ ऐसे खेल का जो रेलवे स्टेशन के आसपास खेला जा रहा है।
बकायदा जाल बिछाकर लूटते हैं यात्रियों को
पुलिस ने एक टीम बनाई। सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि आनंद विहार और दूसरे रेलवे स्टेशन पर बिजनौर का एक गैंग एक्टिव है। जो इस तरह पहले भी कई यात्रियों को लूट चुका है। इनके लोग अलग-अलग तरफ बिखरे हुए होते हैं।
कोई ऑटो चलाता है, कोई बस में ट्रेन में सवार होता है, कोई स्टेशन पर घूम रहा होता है। जिस यात्री के बारे में इन्हें पता चलता है कि उसके पास कीमती सामान है ये उसे अलग-अलग तरह से जाल बिछाकर घेर लेते हैं और फिर सामान लूटकर फरार हो जाते हैं।
अलग-अलग राज्यों में छापेमारी के बाद हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इस गैंग के 5-6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में मोहम्मद शहजाद, शाहिद उर्फ कलवा, जमाल उर्फ फागण, अरशद, ललिता प्रसाद और शमीम शामिल हैं। शमीम दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर है जबकि बाकी सारे बिजनौर के हैं। घटना को अंजाम देने के बाद ये अलग-अलग जगह चले गए थे। दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में छापा मारकर इन्हें गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके पास से 31 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। ये पहले भी कई ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."