इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। मदनपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मठिया निवासी सुनील सोनकर काफी लंबे समय से खुखुंदू जलकल के पास रहकर मछली और झिंगा का कारोबार करता है। उसके साथ पत्नी और माता-पिता भी रहते हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। रात में तो मामला शांत हो गया। मगर मंगलवार की सुबह फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
विवाद से नाराज पत्नी ने बुआ के परिवार को बुला ली। उनके आने के बाद वह घर से जेवर आदि लेकर भागने लगी।
पति ने जब इसका विरोध किया तो रिश्तेदार नाराज हो गए और पत्नी की मौजूदगी में ही पति की जमकर पिटाई कर दी। पति को गंभीर चोट लगने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया।
उधर, सास को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं मारपीट के दौरान रो रहे डेढ़ साल के बच्चे को भी हमलावरों ने दादी की गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामला गंभीर लग रहा है। हालांकि तत्काल किसी ने घटना की सूचना नहीं दी। जांच कराकर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।