आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा। ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि शिविर का शुभारंभ पर्यावरण जागरूकता रैली निकाल कर किया गया जो की मुख्य बाजार ,कॉलोनी मोहल्ला होते हुए प्राचीन ऐतिहासिक हाड़ा जी की बावड़ी पहुंची. जहाँ स्वमसेवकों द्वारा स्थान और आसपास के स्थान की साफ सफाई की गई .
शिविर के दूसरे सत्र में सरपंच रामबिलास गुर्जर द्वारा पर्यावरण के महत्त्व और ग्लोबल वार्मिग के बारे में बताया गया. अशोक जेन द्वारा ध्येय “वाक्य में नही बल्कि आप” स्वयसेवक के दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
कार्यक्रम का समापन मीनाक्षी कुमावत द्वारा समाज के प्रति युवाओं के दायित्व विषय पर प्रश्नोत्तरी के साथ किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी हरिराम मीणा, शिक्षक जीतराम भी उपस्थित रहे.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."