पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट
इंदौर: जिले में भैरव अष्टमी के अवसर पर अनोखा भंडारा हुआ है। भंडारे में पूड़ी-सब्जी के साथ दारू की बोतलें भी बांटी गईं। लोगों ने लाइन में लगकर के रूप में दारू भी लिया। भंडारे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, मंगलवार को भैरव अष्टमी थी। इस मौके पर इंदौर में अलग-अलग जगह पूड़ी-सब्जी के भंडारे का आयोजन किया गया।
इंदौर के नंदा नगर इलाके में एक भंडारे के आयोजन के दौरान पूड़ी-सब्जी बांटने से बाद दारू को भी प्रसाद स्वरूप बांटा गया। लोगों ने लाइन में लगकर दारू को प्रसाद रूप में ग्रहण किया। बता दें कि भंडारे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव जयंती मनाई जाती है। इस बार कालाष्टमी 5 दिसंबर यानी कल मनाई गई।
कहा जाता है कि जो भी भक्त इस दिन व्रत रखते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। काल भैरव को भगवान शिव का रौद्र रूप माना जाता है, इसलिए इस दिन भगवान शिव की भी पूजा की जाती है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."