इरफान अली लारी की रिपोर्ट
कहा जाता है कि बच्चे हमेशा सच बोलते हैं. कई बार बच्चों की ये मासूमियत लोगों का दिल छू जाती है. बच्चों को भी हमेशा सच बोलने की सीख दी जाती है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा अपनी मां से भोजपुरी में बात कर रहा है. बच्चा अपनी मां से कह रहा है कि उसका पढ़ने में नहीं, बल्कि सिर्फ खाने का मन कर रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा भोजपुरी में अपनी मां से बात कर रहा है. बच्चा कहता है कि उसका पढ़ने में बिलकुल मन नहीं लग रहा है और बस खाने का मन करता है. बच्चा रोते रोते अपनी बात मां को बताता है. इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छपरा जिला नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘पढ़े के मन ना करेला खाली खाए के मन करेला.’
पढ़े के मन ना करेला खाली खाए के मन करेला pic.twitter.com/DgbspEBY0I
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 27, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘बच्चे को हमेशा ही सच बोलना चाहिए.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘बेहद प्यारा बच्चा है.’ वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘ईमानदारी 100 प्रतिशत.’
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं