ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
गुड़गांव: साइबर ठगी के मामलों में अरेस्ट किए गए 6 आरोपियों ने देशभर में 2857 लोगों को टारगेट कर ठगा था। नाबालिग समेत 6 आरोपियों से रिकवर हुए 8 मोबाइल और 11 सिमकार्ड की डिटेल खंगालने पर ये खुलासा हुआ है। इन सभी मामलों में आरोपियों ने 10 करोड़ 36 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपियों पर देशभर में 154 एफआईआर दर्ज मिली हैं, जिनमें से 9 हरियाणा में दर्ज हैं।
साइबर क्राइम थाना वेस्ट की टीम ने एक नाबालिग समेत कुल 6 आरोपियों को साइबर ठगी के मामलों में जांच करते हुए गिरफ्तार किया था। 5 बालिग आरोपियों की पहचान कुमारी उपासना, पूजा शर्मा, मनीष, सोनू शर्मा और अकीब के तौर पर हुई थी। इन आरोपियों से पुलिस टीम ने 8 मोबाइल और 11 सिमकार्ड जब्त किए थे। इन मोबाइल व सिमकार्ड को जांच व डेटा रिकवरी के लिए इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेट सेंटर भेजा गया।
वहां इनका डेटा रिकवर किया गया तो पता चला कि इन मोबाइल व सिमकार्ड का प्रयोग कर आरोपियों ने देशभर में 2857 लोगों को ठगी का शिकार बनाया। इन सभी लोगों ने अपनी शिकायतें पुलिस को दी हैं। इन मामलों में आरोपियों ने 10 करोड़ 36 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपियों पर देशभर में 154 एफआईआर दर्ज मिली हैं।
सोशल मीडिया पर फर्ज़ी आईडी बनाकर लेते थे झांसे में
पकड़े गए ये सभी आरोपी अलग-अलग तरीकों से ठगी करते थे। सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से रुपये मांगना, इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर आईफोन बेचने के नाम पर ठगी करने के तरीके शामिल हैं। इसके अलावा नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर यू-ट्यूब विडियो लाइक करने का टास्क देकर फिर निवेश पर रिटर्न का झांसा देकर ठगी के तरीके शामिल हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."