Explore

Search
Close this search box.

Search

9 January 2025 2:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मां के सामने 2 बेटियों की इज्जत लूटी और मार डाला ; आपकी आंखें डबडबा जाएंगी

317 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

आज भी जब रात होती है तो इस मां का कलेजा कांप जाता है। अंधेरा होते ही वो मंजर याद आता है जो इसकी जिंदगी में एक दुस्वप्न बनकर आया और देखते ही देखते जिसने सब कुछ छीन लिया। कलेजा कांप जाएगा हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली इस मां के दर्द को जानकर जिसने अपनी आंखों के सामने तड़पते हुए अपनी दो बेटियों को देखा है। जिसकी आंखों के सामने उसकी दो बेटियों की इज्जत को तार-तार कर मौत की नींद सुला दिया गया, वो मां उस दर्द को, उस भयानक रात को कैसे भूल जाए।

बिहार की रहने वाली एक महिला अपनी दो बेटियों और 2 छोटे बेटों के साथ कुंडली इलाके में रहती थी। ये घटना है 9 अगस्त 2021 की। ये वो रात थी जब इनकी जिंदगी में सब कुछ बदलने वाला था। रोज की तरह रात का खाना खाकर ये अपनी दो बेटियों के साथ छत पर सोने गई। घर में इसके दो बेटे भी थे। बेटियों की उम्र थी 13 और 15 साल।

4 लड़कों ने मिलकर दो नाबालिग बेटियों के साथ गैंगरेप किया

मां और बेटियां छत पर बने कमरे में पर सो रहे थे, लेकिन उस रात करीब 12 बजे इनके घर में बिहार के रहने वाले 4 लड़के आ धमके। वो जबरदस्ती उस कमरे में घुस गए और और दोनों लड़कियों के पास पहुंचे। इन चारों लड़कों ने इस मां के सामने उनकी दोनों बेटियों के कपड़े फाड़ दिए। मां और बेटियां दया की भीख भागने लगी, लेकिन ये दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ जबरदस्ती करने लगे। मां के सामने ही दोनों बेटियों का गैंग रेप किया। दोनों की बच्चियों ने भागने की कोशिश तो ये कदम और आगे बढ़ गए।

गैंगरेप के बाद लड़कियों को पिलाया गया कीटनाशक

इन चारों आरोपियों ने लड़कियों को पास ही रखा कीटनाशक पिला दिया। लड़कियां तड़पने लगी। पहले गैंग रेप कर उनके शरीर को नोंच डाला और फिर जहर पिलाकर उनकी जान ले ली। मां की आंखों के सामने उसकी दो बेटियां तड़प-तड़प कर मर रहीं थी, लेकिन बेबस, लाचार मां कुछ नहीं कर पा रही थी। इन चारों आरोपियों ने इस महिला को धमकी दी कि अगर वो किसी को कुछ भी बताएगी तो घर में मौजूद उसके बेटों की भी हत्या कर देंगे।

मां के सामने तड़प-तड़पकर मर गई दोनों बेटियां

लड़कियां मर चुकी थीं, ये चारों गैंग और रेप और हत्या के बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस केस बना तो इस मां ने जिसने इतना दर्द देखा था मजबूर होकर गलत बयान दिया। मां ने कहा बेटियों को सांप ने काट लिया, लेकिन दो दिन बाद जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो पता चला कि कीटनाशक की वजह से दोनों बच्चियों की मौत हुई है। पुलिस के सवाल मां के सामने थे, वो काली रात भी उसकी आंखों में घूम रही थी। सबकुछ भूलकर मां ने वो दर्द बयां कर दिया जो दो दिन तक वो अपने सीने में दबाए हुए थी।

अब 4 आरोपियों को कोर्ट ने फांसी की सजा दी है

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये चारों बिहार के रहने वाले थे। दरभंगा के मजगाही गांव का अरुण पंडित, मसहोरी गांव का फूलचंद, झकेली गांव दुखन पंडित और समस्तीपुर के बाड़ा गांव का रामसुहाग गैंगरेप और हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए। करीब दो साल ये केस हरियाणा के सोनीपत की अदालत में चलता रहा और अब आखिरकार इस मां को न्याय मिला है। अदालत ने चारों आरोपियों को इस भयानक मामले में फांसी की सजा सुनाई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़